ETV Bharat / city

रेलवे ट्रैक पर घंटों लावारिस पड़ा रहा शव, सीमा विवाद के कारण पुलिस ने नहीं ली सुध - झारखंड समाचार

तुपुदाना में रेलवे ट्रैक पर शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव घंटों वहां पड़ा रहा, लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली.

रेलवे ट्रैक पर बरामद शव
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 10:46 PM IST

रांची: तुपुदाना के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव घंटों पड़ा रहा. शव के उपर से लगभग 5 ट्रेन गुजरने के बाद जीआरपी के जवान शव को वहां से हटाकर तुपुदाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के सामने छोड़कर चले गए.

स्थानीय लोगों के अनुसार शव घंटों तक वहां लावारिस तरीके से पड़ा रहा. लेकिन किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली. थाना सीमा विवाद के कारण क्षत-विक्षत शव घंटों सड़क पर पड़ा रहा. जानकारी के अनुसार व्यक्ति की मौत रेल दुर्घटना में हुई है. मृतक की पहचान 17 साल के आशीष कुमार के नाम से हुई है. वो तुपुदाना के पास का ही रहने वाला था.

वहीं मामले को लेकर जीआरपी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. संबंधित अधिकारी भी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कह रहे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि रेलवे ट्रैक पर शव घंटों कैसे पड़ा रहा. क्यों किसी ने इसकी सुध नहीं ली. जबकि इस बीच कई ट्रेन शव के ऊपर से ही चलती रही.

रांची: तुपुदाना के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव घंटों पड़ा रहा. शव के उपर से लगभग 5 ट्रेन गुजरने के बाद जीआरपी के जवान शव को वहां से हटाकर तुपुदाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के सामने छोड़कर चले गए.

स्थानीय लोगों के अनुसार शव घंटों तक वहां लावारिस तरीके से पड़ा रहा. लेकिन किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली. थाना सीमा विवाद के कारण क्षत-विक्षत शव घंटों सड़क पर पड़ा रहा. जानकारी के अनुसार व्यक्ति की मौत रेल दुर्घटना में हुई है. मृतक की पहचान 17 साल के आशीष कुमार के नाम से हुई है. वो तुपुदाना के पास का ही रहने वाला था.

वहीं मामले को लेकर जीआरपी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. संबंधित अधिकारी भी इस मामले को लेकर कुछ नहीं कह रहे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि रेलवे ट्रैक पर शव घंटों कैसे पड़ा रहा. क्यों किसी ने इसकी सुध नहीं ली. जबकि इस बीच कई ट्रेन शव के ऊपर से ही चलती रही.

Intro:


रांची रेल मंडल के तुपुदाना रेलवे रेलवे लाइन में एक व्यक्ति का शव घंटों पड़ा रहा. शव के उपर से लगभग 5 ट्रेन गुजर ने के बाद जीआरपी के जवान पंहुचे और शव को वहां से हटाकर तुपुदाना क्षेत्र के एसबीआई बैंक के समीप छोड़कर चले गए .स्थानीय लोगों की मानें तो शव घंटों वहां लावारिस तरीके से पढ़ा रहा. लेकिन किसी ने भी इसका सुध नहीं लिया. थाना सीमा विवाद के कारण छत विक्षत शव घंटो सड़क पर पड़ा रहा.


Body:बताया जा रहा है कि रांची रेल मंडल के तुपुदाना रेल लाइन पर एक व्यक्ति की रेल से कटकर मौत हो गई .काफी देर तक रेलवे ट्रैक पर ही शव पढ़ा रहा. एक युवक द्वारा इसकी सूचना रेल पुलिस को दिए जाने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची और आनन-फानन में शव को उठाकर तुपुदाना के एसबीआई बैंक के समीप छोड़कर चले गए. जानकारी के मुताबिक थाना सीमा विवाद के कारण सब घंटो सड़क पर पड़ा रहा. मृतक की पहचान आशीष कुमार के नाम से हुई है. उम्र 17 साल बताया जा रहा है. मृतक तुपुदाना के पास का ही रहने वाला है, एसबीआई ब्रांच के नजदीक मृतक का घर है. मामले को लेकर जीआरपी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. जबकि यह मानवधिकार हनन का मामला है . संबंधित अधिकारी भी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं.

Conclusion:अब सवाल यह उठता है कि रेलवे ट्रैक पर शव घंटों कैसे पड़ा रहा. क्यों किसी ने इसकी सुध नहीं ली. इस बीच कई ट्रेन शव के ऊपर से ही चलती रही.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.