रांची: शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के तमाम शिक्षकों को कोविड-19 टेस्ट कराने का निर्देश 2 महीने पहले दिया गया था और उसके बाद राज्य के तमाम जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को इसे लेकर तत्परता से कोविड-19 टेस्ट कराने को लेकर कहा गया है. रांची जिले के 90 फीसदी शिक्षकों ने अपना कोविड-19 टेस्ट करा लिया है. इसकी जानकारी दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग ने दी है.
इसी कड़ी में राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ रांची जिले के शिक्षकों ने भी कोविड-19 टेस्ट करा लिया है. एक आंकड़े के मुताबिक रांची जिले के 90 फीसदी शिक्षकों ने कोविड-19 टेस्ट करा लिया है. इसकी जानकारी दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग ने दी है. विलुंग की माने तो राज्य सरकार की ओर से मिले टास्क के बाद तमाम शिक्षकों से कहा गया था कि वह जिले में लगे तमाम कैंपों में जाकर कोविड-19 टेस्ट कराएं और इससे संबंधित रिपोर्ट की कॉपी जिला शिक्षा कार्यालय में भी जमा कराएं. सैकड़ों शिक्षकों ने रिपोर्ट संबंधित कॉपी जिला शिक्षा कार्यालय में जमा भी करा दिया है. कुल मिलाकर 90 फीसदी शिक्षकों ने अब तक कोविड टेस्ट भी करा लिया है.
ये भी पढ़ें- पलामू में 24 घंटे से टीओपी में खड़ी है 14 हाइवा और ट्रक, नहीं हुई कोई कार्रवाई
राज्य में स्कूल खोले जाने से पहले सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है और इसी के तहत अभी और भी कई चरण में कोविड-19 टेस्ट शिक्षकों का कराना है. पहले चरण में राज्य के अधिकतर शिक्षकों ने कोविड-19 टेस्ट करा लिया है. दूसरे चरण में भी स्कूल खोलने से पहले एक बार और कैंप लगाकर शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, इसे लेकर एक प्लान तैयार किया गया है.