ETV Bharat / city

गुमलाः कोरोना के 7 नए मामले आने से हड़कंप, 330 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या - Total 10 corona positive patients in Gumla

देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं झारखंड में भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शुक्रवार को भी झारखंड में कुल 22 मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाये गये हैं. गुमला में देर रात 7 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है.

7 new cases of corona found in Gumla
कोविड-19 केंद्र
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:54 AM IST

रांचीः देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं झारखंड में भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शुक्रवार को भी झारखंड में 22 मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 330 हो चुकी है.

शुक्रवार को रिम्स के टेस्टिंग लैब से आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें हजारीबाग से 8 मरीज हैं तो 3 रामगढ़ के हैं. वहीं जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से आई रिपोर्ट में तीन मरीज पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के हैं, तो वहीं एक मरीज पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में पाया गया है.


गुमला में अब तक कुल 10 कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा देर रात गुमला जिले में भी कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. हजारीबाग में 8 मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो चुकी है, जिसमें मात्र 3 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो पाए हैं. वहीं रामगढ़ में 3 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है.

इसके अलावा जमशेदपुर में एक मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो चुकी है, तो वहीं चाईबासा में 3 मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो चुकी है. गुमला में देर रात 7 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- रांची: झारखंड में कोई इलाका रेड जोन नहीं, 3 लाख से अधिक लोग लौटे वापस, 3 जिलों में अबतक एक भी पॉजिटिव केस नहीं

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 73,039 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है जबकि 2,25,650 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

बता दें कि 330 लोगों में लगभग 160 लोग ऐसे हैं जो सरकार की पहल से पिछ्ले दिनों बाहर के राज्यों से झारखंड लाए गए हैं. 184 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में जारी है और 136 लोग अभी तक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

रांचीः देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं झारखंड में भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शुक्रवार को भी झारखंड में 22 मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद पूरे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 330 हो चुकी है.

शुक्रवार को रिम्स के टेस्टिंग लैब से आई रिपोर्ट में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें हजारीबाग से 8 मरीज हैं तो 3 रामगढ़ के हैं. वहीं जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल से आई रिपोर्ट में तीन मरीज पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के हैं, तो वहीं एक मरीज पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में पाया गया है.


गुमला में अब तक कुल 10 कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा देर रात गुमला जिले में भी कोरोना के 7 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. हजारीबाग में 8 मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो चुकी है, जिसमें मात्र 3 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो पाए हैं. वहीं रामगढ़ में 3 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो चुकी है.

इसके अलावा जमशेदपुर में एक मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो चुकी है, तो वहीं चाईबासा में 3 मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो चुकी है. गुमला में देर रात 7 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- रांची: झारखंड में कोई इलाका रेड जोन नहीं, 3 लाख से अधिक लोग लौटे वापस, 3 जिलों में अबतक एक भी पॉजिटिव केस नहीं

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य में एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 73,039 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है जबकि 2,25,650 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

बता दें कि 330 लोगों में लगभग 160 लोग ऐसे हैं जो सरकार की पहल से पिछ्ले दिनों बाहर के राज्यों से झारखंड लाए गए हैं. 184 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में जारी है और 136 लोग अभी तक ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.