रांची: रेलवे चाइल्ड लाइन ने रांची रेलवे स्टेशन से सात बच्चों को रेस्क्यू किया है. इन बच्चों को देश के अन्य राज्यों में ले जाकर बाल मजदूरी करवाया जाता है. पूछताछ के बाद आरपीएफ ने 5 बच्चे और दो बच्चियों को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया है.
5 लड़के और 2 लड़कियों का रेस्क्यू
रांची रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे चाइल्ड लाइन ने स्टेशन से 5 लड़के और दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. लगभग 14 से 15 वर्ष के इन बच्चों को बिहार के ईंट भट्ठा में बाल मजदूरी करने के लिए ले जाया जा रहा था, जबकि दो बच्चियों को दिल्ली ले जाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- प्यार की होगी जीत या फिर हर जाएगी माशूका, प्रेमी के घर घंटों चला ड्रामा
बच्चों ने बताया
रांची स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन और उनकी टीम ने इन बच्चों को रोका और आरपीएफ रांची को सूचना दी. सूचना के तुरंत बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों से पूछताछ किया गया. काउंसलिंग के बाद बच्चों ने सीडब्ल्यूसी के समक्ष बाल मजदूरी की बात कही.
ये भी पढ़ें- रांची: एक ही दिन तीन लोगों से ठगी, OLX, जोमैटो में पेमेंट के बाद भी नहीं मिली डिलीवरी
पुलिस कर रही जांच
इसके बाद सीडब्ल्यूसी ने 5 बच्चों को बाल आश्रय और बच्चियों को प्रेमाश्रय में भेज दिया. लगातार जांच पड़ताल जारी है .बच्चों के अलावा संबंधित अभिभावकों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं इस मामले में संलिप्त लोगों की खोजबीन में पुलिस जुटी है.