ETV Bharat / city

झारखंड के 7 एथलीट फ्रांस के लिए रवाना, CIPC यूथ फोरम प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा - फ्रांस में यूथ फोरम कार्यक्रम

झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड खेल प्राधिकरण कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बताया गया कि यूथ फोरम कार्यक्रम का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है. इसका आयोजन 24-31 अगस्त तक किया जाएगा. वहीं खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को इंडियन पियरे डी कूबर्टिन सोसायटी की टीम को रांची से रवाना किया गया है. जहां 7 एथलीट ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है.

इंडियन पियरे डी कूबर्टिन सोसायटी की टीम
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 6:36 PM IST

रांची: जिले में मंगलवार को झारखंड खेल प्राधिकरण कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां पियारे डी कूबर्टिन सोसायटी के इंटरनेशनल सीआइपीसी यूथ फोरम कार्यक्रम का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है. इस आयोजन में इंडियन पियारे डी सोसायटी की टीम भी हिस्सा ले रही है. जहां इस प्रतियोगिता में 7 एथलीट ने हिस्सा लिया है और सभी को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से फ्रांस के लिए रवाना किया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बताया गया कि यूथ फोरम कार्यक्रम फ्रांस में 24 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में इंडियन पियारे डी सोसायटी की टीम भी हिस्सा ले रही है. जिसमें रांची के सदस्य भी शामिल हैं. यूथ फोरम कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में टीम को फ्रांस के लिए रवाना किया गया. वहीं इस समारोह का आयोजन कर तमाम टीम के सदस्यों को खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बधाई भी दी.

ये भी देखें- मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना का दूसरा चरण, दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर से छात्र होंगे रुबरु


टीम में शामिल सदस्य
इस टीम में श्रुति सोरेन, फ्रैंकलीन सोरेन, आकृति खलको, सिमरन सरदार, सुकृत कटियार, जेराल्ड किडों और बीपी तिर्की शामिल है.
इस कार्यक्रम के दौरान टीम को सोशल एक्टिविटीज के अलावे विभिन्न प्रतियोगिताओं से होकर गुजरना पड़ेगा और ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा तभी टीम विजई घोषित हो सकेगी. वहीं इस कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगितोओं का आयोजन किया जाएगा.

रांची: जिले में मंगलवार को झारखंड खेल प्राधिकरण कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां पियारे डी कूबर्टिन सोसायटी के इंटरनेशनल सीआइपीसी यूथ फोरम कार्यक्रम का आयोजन फ्रांस में किया जा रहा है. इस आयोजन में इंडियन पियारे डी सोसायटी की टीम भी हिस्सा ले रही है. जहां इस प्रतियोगिता में 7 एथलीट ने हिस्सा लिया है और सभी को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से फ्रांस के लिए रवाना किया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार बताया गया कि यूथ फोरम कार्यक्रम फ्रांस में 24 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में इंडियन पियारे डी सोसायटी की टीम भी हिस्सा ले रही है. जिसमें रांची के सदस्य भी शामिल हैं. यूथ फोरम कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में टीम को फ्रांस के लिए रवाना किया गया. वहीं इस समारोह का आयोजन कर तमाम टीम के सदस्यों को खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बधाई भी दी.

ये भी देखें- मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना का दूसरा चरण, दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर से छात्र होंगे रुबरु


टीम में शामिल सदस्य
इस टीम में श्रुति सोरेन, फ्रैंकलीन सोरेन, आकृति खलको, सिमरन सरदार, सुकृत कटियार, जेराल्ड किडों और बीपी तिर्की शामिल है.
इस कार्यक्रम के दौरान टीम को सोशल एक्टिविटीज के अलावे विभिन्न प्रतियोगिताओं से होकर गुजरना पड़ेगा और ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा तभी टीम विजई घोषित हो सकेगी. वहीं इस कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगितोओं का आयोजन किया जाएगा.

Intro:रांची

पियारे डी कूबर्टिन सोसायटी के इंटरनेशनल सीआइपीसी यूथ फोरम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंडियन पियरे डी कूबर्टिन सोसायटी की टीम मंगलवार को रांची से रवाना हो गई .झारखंड खेल प्राधिकरण कार्यालय मैं एक समारोह का आयोजन कर टीम के सदस्यों को खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह द्वारा रवाना किया गया.


Body:पियरे डे कूबर्टिन सोसायटी के इंटरनेशनल सीआइपीसी यूथ फोरम कार्यक्रम फ्रांस में 24 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित हो रहा है .इस आयोजन में इंडियन पियरे डे सोसायटी की टीम भी हिस्सा ले रही है. जिसमें रांची के सदस्य शामिल है. यूथ फोरम कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से मोराबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में टीम को फ्रांस के लिए रवाना किया गया .एक सामान्य समारोह का आयोजन कर तमाम टीम के सदस्यों को खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बधाई भी दी है .

टीम में शामिल सदस्य

श्रुति सोरेन, फ्रैंकलीन सोरेंग, आकृति खलको, सिमरन सरदार, सुकृत कटियार ,जेराल्ड किडों और बीपी तिर्की शामिल है.


Conclusion:इस कार्यक्रम के दौरान टीम को सोशल एक्टिविटीज के अलावे विभिन्न प्रतियोगिताओं में होकर गुजरना पड़ेगा और ओवरऑल अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा तभी टीम विजई घोषित हो सकता है कई तरह की कंपटीशन वहां आयोजित होंगे.


बाइट- सरोजिनी लकड़ा, जेनेरल सेक्रेटरी ,पियरे डे कूबर्टिन सोसायटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.