ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा का तीसरा चरण, लगातार हार के बाद भी मैदान में डटे हैं बाबूलाल और सुदेश - 17 सीटों पर मतदान

गुरुवार को झारखंड में तीसरे चरण का मतदान होना है. 17 सीटों पर 309 प्रत्याशी और लगभग 56 लाख मतदाता हैं. अभी तक हुए दोनों चरण के चुनाव में 60 फीसदी से ऊपर की वोटिंग हुई है.

third phase election, तीसरे चरण का चुनाव
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 6:34 PM IST

रांची: झारखंड में दो चरणों का चुनाव हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान गुरुवार को होगा. इस दौरान 17 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 17 सीटों पर लगभग 56 लाख मतदाता हैं. तीसरे चरण में कुल 309 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री नीरा यादव और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा.

  • तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान
  • कुल 309 प्रत्याशी
  • 32 महिला प्रत्याशी
  • कुल मतदाता 56,18,267
  • पुरुष मतदाता 29,37,976
  • महिला मतदाता 26,80,205
  • थर्ड जेंडर मतदाता 86
  • नए मतदाता 1,44,153
  • कुल मतदान केंद्र 7016
विधानसभा प्रत्याशी
कोडरमा 17
बरकट्ठा 20
बरही 14
बड़कागांव 23
रामगढ़ 25
मांडू 22
हजारीबाग 15
सिमरिया 18
धनवार 14
गोमिया 15
बेरमो 20
ईचागढ़ 31
सिल्ली 15
खिजरी 14
रांची 12
हटिया 22
कांके 12

कोडरमा विधानसभा सीट

कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,39,865 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 1,77,739 और महिला मतदाता 1,62,122 हैं. इस सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. कोडरमा में बीजेपी की नीरा यादव और आजसू के शालिनी गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005, 2009 में आरजेडी की अन्नपूर्णा देवी और 2014 में बीजेपी की नीरा यादव का कब्जा रहा.

कोडरमा विधानसभा सीट

बरकट्ठा विधानसभा सीट
बरकट्ठा विधानसभा में 3,38,072 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,77,480 और महिला मतदाता की संख्या 1,60,587 है. बरकट्ठा में 20 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के जानकी प्रसाद यादव और आरजेडी के मोहम्मद खालिद खलील के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में बीजेपी के चितरंजन यादव और अमित कुमार यादव की जीत हुई. वहीं, 2014 में जेवीएम के जानकी प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी.

बरकट्ठा विधानसभा सीट

बरही विधानसभा सीट
बरही विधानसभा में 2,87,477 वोटर्स हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,51,024 और महिला मतदाता 1,36,452 हैं. इस सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बरही में कांग्रेस के उमाशंकर अकेला और बीजेपी के मनोज कुमार यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005, 2014 में कांग्रेस की टिकट पर मनोज कुमार यादव की जीत हुई थी. वहीं, 2009 में बीजेपी की टिकट पर उमाशंकर अकेला ने जीत दर्ज की थी.

बरही विधानसभा सीट

बड़कागांव विधानसभा सीट
बड़कागांव विधानसभा में 3,40,095 मतदाता हैं. जिनमें 1,80,506 पुरुष मतदाता और 1,59,589 महिला मतदाता है. इस सीट से 23 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के लोकनाथ महतो, आजसू के रौशन लाल चौधरी और कांग्रेस की अंबा प्रसाद के बीच. इस सीट पर 2005 में बीजेपी की टिकट से लोकनाथ महतो और 2009, 2014 में कांग्रेस की टिकट पर योगेंद्र साव और निर्मला देवी ने जीत दर्ज की.

बड़कागांव विधानसभा सीट

रामगढ़ विधानसभा सीट
रामगढ़ विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,13,021 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,64,227 और महिला मतदाता 1,48,792 हैं. 25 प्रत्याशी इस सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. रामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के रणंजय कुमार, कांग्रेस की ममता देवी और आजसू की सुनीता चौधरी के बीच. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी का कब्जा रहा है.

रामगढ़ विधानसभा सीट

मांडू विधानसभा सीट
मांडू विधानसभा में 3,86,229 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 2,03,745 और महिला मतदाता 1,82,156 हैं. इस सीट से 22 प्रत्यशी मैदान में हैं. मांडू विधानसभा में एक ही परिवार के तीन भाई के बीच मुकाबला है. बीजेपी से जय प्रकाश भाई पटेल, जेवीएम से चंद्रनाथ भाई पटेल और जेएमएम से राम प्रकाश भाई पटेल के बीच. 2005 में जेडीयू की टिकट पर खिरू महतो और 2009, 2014 में जेएमएम की टिकट पर टेकलाल महतो और जय प्रकाश भाई पटेल का कब्जा इस सीट पर रहा.

मांडू विधानसभा सीट

हजारीबाग विधानसभा सीट
हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 3,83,643 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,01,486 और महिला मतदाता 1,82,156 हैं. इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के रामचंद्र प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005, 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में बीजेपी के मनीष जायसवाल ने जीत दर्ज की.

हजारीबाग विधानसभा सीट

सिमरिया विधानसभा सीट
सिमरिया एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में 3,28,819 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाता 1,73,207 और महिला मतदाता 1,55,612 हैं. सिमरिया से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी के किशुन कुमार दास, जेवीएम के रामदेव सिंह भोगता और कांग्रेस के योगेंद्रनाथ बैठा के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी की टिकट पर उपेंद्रनाथ दास और 2009, 2014 में जेवीएम के टिकट पर जय प्रकाश सिंह भोगता और गणेश गंझू ने जीत दर्ज की.

सिमरिया विधानसभा सीट

धनवार विधानसभा सीट
धनवार विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,07,519 है, जिनमें पुरुष मतदाता 1,62,506 और महिला मतदाता 1,45,011 हैं. धनवार में इस बार 14 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर जेवीएम से बाबूलाल मरांडी, बीजेपी से लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सीपीआई एमएल से राज कुमार यादव और जेएमएम से निजामुद्दीन अंसारी के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी के रवींद्र कुमार राय, 2009 में जेवीएम से निजामुद्दीन अंसारी और 2014 में सीपीआई एमएल से राज कुमार यादव ने इस सीट पर जीत दर्ज की.

धनवार विधानसभा सीट

गोमिया विधानसभा सीट
गोमिया विधानसभा में 2,74,948 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,44,924 और महिला मतदाता 1,30,024 है. इस विधानसभा में कुल 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. जेएमएम से बबीता देवी, बीजेपी से लक्ष्मण कुमार नायक और आजसू से लंबोदर महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में बीजेपी से छट्टु राम महतो, 2009 में कांग्रेस से माधव लाल सिंह और 2014 में जेएमएम की टिकट पर योगेंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज की.

गोमिया विधानसभा सीट

बेरमो विधानसभा सीट
बेरमो विधानसभा में 3,11,107 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,63,666 और महिला मतदाता 1,47,440 हैं. इस सीट पर कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. बेरमो में बीजेपी के योगेश्वर महतो और कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर योगेश्वर महतो ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जीत दर्ज की.

बेरमो विधानसभा सीट

ईचागढ़ विधानसभा सीट
ईचागढ़ विधानसभा में 2,60,035 मतदाता हैं. इनमें 1,33,010 पुरुष मतदाता और 1,27,021 महिला मतदाता है. ईचागढ़ में 31 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम से सविता महतो और बीजेपी के साधु चरण महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में जेएमएम की टिकट पर सुधीर महतो, 2009 में जेवीएम की टिकट पर अरविंद कुमार सिंह और 2014 में बीजेपी की टिकट पर साधु चरण महतो ने जीत दर्ज की.

ईचागढ़ विधानसभा सीट

सिल्ली विधानसभा सीट
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,05,648 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,04,271 और महिला मतदाता 1,01,375 हैं. इस सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. सिल्ली में जेएमएम की सीमा महतो और आजसू के सुदेश महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में आजसू की टिकट पर सुदेश महतो ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में जेएमएम की टिकट पर अमित कुमार ने जीत दर्ज की.

सिल्ली विधानसभा सीट

खिजरी विधानसभा सीट
खिजरी एसटी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में 3,34,640 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,72,381 और महिला मतदाता 1,65,129 है. खिजरी सीट पर इस बार 14 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. बीजेपी के राम कुमार पाहन और कांग्रेस के राजेश कच्छप के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर करिया मुंडा और राम कुमार पाहन ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर सावना लकड़ा ने जीत दर्ज की.

खिजरी विधानसभा सीट

रांची विधानसभा सीट
झारखंड की राजधानी रांची में मतदाताओं की कुल संख्या 3,46,765 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,81,603 और महिला मतदाता 1,65,129 हैं. रांची में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, जेएमएम की महुआ माजी और आजसू की वर्षा गाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ही जीतते आ रहे हैं.

रांची विधानसभा सीट

हटिया विधानसभा सीट

हटिया विधानसभा में कुल वोटर्स 4,46,372 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,30,871 और महिला मतदाता 2,15,478 हैं. इस सीट पर 22 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. हटिया में कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव और बीजेपी के नवीन जायसवाल के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में गोपाल एसएन शाहदेव ने कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में जेवीएम की टिकट पर नवीन जायसवाल ने जीत दर्ज की.

हटिया विधानसभा सीट

कांके विधानसभा सीट
कांके एससी सीट है. इस विधानसभा में 4,14,012 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,15,330 और महिला मतदाता 1,98,677 हैं. इस सीट पर 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के समरी लाल और कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से बीजेपी का कब्जा है. 2005, 2009 में रामचंद्र बैठा और 2014 में जीतू चरण राम ने जीत दर्ज की.

कांके विधानसभा सीट

रांची: झारखंड में दो चरणों का चुनाव हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान गुरुवार को होगा. इस दौरान 17 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 17 सीटों पर लगभग 56 लाख मतदाता हैं. तीसरे चरण में कुल 309 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, शिक्षा मंत्री नीरा यादव और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होगा.

  • तीसरे चरण में 17 सीटों पर मतदान
  • कुल 309 प्रत्याशी
  • 32 महिला प्रत्याशी
  • कुल मतदाता 56,18,267
  • पुरुष मतदाता 29,37,976
  • महिला मतदाता 26,80,205
  • थर्ड जेंडर मतदाता 86
  • नए मतदाता 1,44,153
  • कुल मतदान केंद्र 7016
विधानसभा प्रत्याशी
कोडरमा 17
बरकट्ठा 20
बरही 14
बड़कागांव 23
रामगढ़ 25
मांडू 22
हजारीबाग 15
सिमरिया 18
धनवार 14
गोमिया 15
बेरमो 20
ईचागढ़ 31
सिल्ली 15
खिजरी 14
रांची 12
हटिया 22
कांके 12

कोडरमा विधानसभा सीट

कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3,39,865 हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 1,77,739 और महिला मतदाता 1,62,122 हैं. इस सीट पर कुल 17 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. कोडरमा में बीजेपी की नीरा यादव और आजसू के शालिनी गुप्ता के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005, 2009 में आरजेडी की अन्नपूर्णा देवी और 2014 में बीजेपी की नीरा यादव का कब्जा रहा.

कोडरमा विधानसभा सीट

बरकट्ठा विधानसभा सीट
बरकट्ठा विधानसभा में 3,38,072 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,77,480 और महिला मतदाता की संख्या 1,60,587 है. बरकट्ठा में 20 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी के जानकी प्रसाद यादव और आरजेडी के मोहम्मद खालिद खलील के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में बीजेपी के चितरंजन यादव और अमित कुमार यादव की जीत हुई. वहीं, 2014 में जेवीएम के जानकी प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी.

बरकट्ठा विधानसभा सीट

बरही विधानसभा सीट
बरही विधानसभा में 2,87,477 वोटर्स हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,51,024 और महिला मतदाता 1,36,452 हैं. इस सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. बरही में कांग्रेस के उमाशंकर अकेला और बीजेपी के मनोज कुमार यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005, 2014 में कांग्रेस की टिकट पर मनोज कुमार यादव की जीत हुई थी. वहीं, 2009 में बीजेपी की टिकट पर उमाशंकर अकेला ने जीत दर्ज की थी.

बरही विधानसभा सीट

बड़कागांव विधानसभा सीट
बड़कागांव विधानसभा में 3,40,095 मतदाता हैं. जिनमें 1,80,506 पुरुष मतदाता और 1,59,589 महिला मतदाता है. इस सीट से 23 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के लोकनाथ महतो, आजसू के रौशन लाल चौधरी और कांग्रेस की अंबा प्रसाद के बीच. इस सीट पर 2005 में बीजेपी की टिकट से लोकनाथ महतो और 2009, 2014 में कांग्रेस की टिकट पर योगेंद्र साव और निर्मला देवी ने जीत दर्ज की.

बड़कागांव विधानसभा सीट

रामगढ़ विधानसभा सीट
रामगढ़ विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3,13,021 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,64,227 और महिला मतदाता 1,48,792 हैं. 25 प्रत्याशी इस सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं. रामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी के रणंजय कुमार, कांग्रेस की ममता देवी और आजसू की सुनीता चौधरी के बीच. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी का कब्जा रहा है.

रामगढ़ विधानसभा सीट

मांडू विधानसभा सीट
मांडू विधानसभा में 3,86,229 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 2,03,745 और महिला मतदाता 1,82,156 हैं. इस सीट से 22 प्रत्यशी मैदान में हैं. मांडू विधानसभा में एक ही परिवार के तीन भाई के बीच मुकाबला है. बीजेपी से जय प्रकाश भाई पटेल, जेवीएम से चंद्रनाथ भाई पटेल और जेएमएम से राम प्रकाश भाई पटेल के बीच. 2005 में जेडीयू की टिकट पर खिरू महतो और 2009, 2014 में जेएमएम की टिकट पर टेकलाल महतो और जय प्रकाश भाई पटेल का कब्जा इस सीट पर रहा.

मांडू विधानसभा सीट

हजारीबाग विधानसभा सीट
हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 3,83,643 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,01,486 और महिला मतदाता 1,82,156 हैं. इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें बीजेपी के मनीष जायसवाल और कांग्रेस के रामचंद्र प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005, 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में बीजेपी के मनीष जायसवाल ने जीत दर्ज की.

हजारीबाग विधानसभा सीट

सिमरिया विधानसभा सीट
सिमरिया एससी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में 3,28,819 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाता 1,73,207 और महिला मतदाता 1,55,612 हैं. सिमरिया से कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी के किशुन कुमार दास, जेवीएम के रामदेव सिंह भोगता और कांग्रेस के योगेंद्रनाथ बैठा के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी की टिकट पर उपेंद्रनाथ दास और 2009, 2014 में जेवीएम के टिकट पर जय प्रकाश सिंह भोगता और गणेश गंझू ने जीत दर्ज की.

सिमरिया विधानसभा सीट

धनवार विधानसभा सीट
धनवार विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,07,519 है, जिनमें पुरुष मतदाता 1,62,506 और महिला मतदाता 1,45,011 हैं. धनवार में इस बार 14 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. इस सीट पर जेवीएम से बाबूलाल मरांडी, बीजेपी से लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सीपीआई एमएल से राज कुमार यादव और जेएमएम से निजामुद्दीन अंसारी के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 में बीजेपी के रवींद्र कुमार राय, 2009 में जेवीएम से निजामुद्दीन अंसारी और 2014 में सीपीआई एमएल से राज कुमार यादव ने इस सीट पर जीत दर्ज की.

धनवार विधानसभा सीट

गोमिया विधानसभा सीट
गोमिया विधानसभा में 2,74,948 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,44,924 और महिला मतदाता 1,30,024 है. इस विधानसभा में कुल 15 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. जेएमएम से बबीता देवी, बीजेपी से लक्ष्मण कुमार नायक और आजसू से लंबोदर महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में बीजेपी से छट्टु राम महतो, 2009 में कांग्रेस से माधव लाल सिंह और 2014 में जेएमएम की टिकट पर योगेंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज की.

गोमिया विधानसभा सीट

बेरमो विधानसभा सीट
बेरमो विधानसभा में 3,11,107 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,63,666 और महिला मतदाता 1,47,440 हैं. इस सीट पर कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं. बेरमो में बीजेपी के योगेश्वर महतो और कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर योगेश्वर महतो ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जीत दर्ज की.

बेरमो विधानसभा सीट

ईचागढ़ विधानसभा सीट
ईचागढ़ विधानसभा में 2,60,035 मतदाता हैं. इनमें 1,33,010 पुरुष मतदाता और 1,27,021 महिला मतदाता है. ईचागढ़ में 31 उम्मीदवार मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम से सविता महतो और बीजेपी के साधु चरण महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले तीन चुनाव की बात करें तो 2005 में जेएमएम की टिकट पर सुधीर महतो, 2009 में जेवीएम की टिकट पर अरविंद कुमार सिंह और 2014 में बीजेपी की टिकट पर साधु चरण महतो ने जीत दर्ज की.

ईचागढ़ विधानसभा सीट

सिल्ली विधानसभा सीट
सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2,05,648 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,04,271 और महिला मतदाता 1,01,375 हैं. इस सीट पर 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. सिल्ली में जेएमएम की सीमा महतो और आजसू के सुदेश महतो के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में आजसू की टिकट पर सुदेश महतो ने जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में जेएमएम की टिकट पर अमित कुमार ने जीत दर्ज की.

सिल्ली विधानसभा सीट

खिजरी विधानसभा सीट
खिजरी एसटी सीट है. इस विधानसभा क्षेत्र में 3,34,640 मतदाता हैं. पुरुष मतदाता 1,72,381 और महिला मतदाता 1,65,129 है. खिजरी सीट पर इस बार 14 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. बीजेपी के राम कुमार पाहन और कांग्रेस के राजेश कच्छप के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर 2005 और 2014 में बीजेपी की टिकट पर करिया मुंडा और राम कुमार पाहन ने जीत दर्ज की. वहीं, 2009 में कांग्रेस की टिकट पर सावना लकड़ा ने जीत दर्ज की.

खिजरी विधानसभा सीट

रांची विधानसभा सीट
झारखंड की राजधानी रांची में मतदाताओं की कुल संख्या 3,46,765 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,81,603 और महिला मतदाता 1,65,129 हैं. रांची में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, जेएमएम की महुआ माजी और आजसू की वर्षा गाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ही जीतते आ रहे हैं.

रांची विधानसभा सीट

हटिया विधानसभा सीट

हटिया विधानसभा में कुल वोटर्स 4,46,372 हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,30,871 और महिला मतदाता 2,15,478 हैं. इस सीट पर 22 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. हटिया में कांग्रेस के अजय नाथ शाहदेव और बीजेपी के नवीन जायसवाल के बीच कड़ा मुकाबला है. 2005 और 2009 में गोपाल एसएन शाहदेव ने कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की. वहीं, 2014 में जेवीएम की टिकट पर नवीन जायसवाल ने जीत दर्ज की.

हटिया विधानसभा सीट

कांके विधानसभा सीट
कांके एससी सीट है. इस विधानसभा में 4,14,012 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 2,15,330 और महिला मतदाता 1,98,677 हैं. इस सीट पर 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी के समरी लाल और कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा के बीच कड़ा मुकाबला है. इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से बीजेपी का कब्जा है. 2005, 2009 में रामचंद्र बैठा और 2014 में जीतू चरण राम ने जीत दर्ज की.

कांके विधानसभा सीट
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.