ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल में अब तक पहुंची 54 स्पेशल ट्रेनें, रविवार को ढाई हजार श्रमिक पहुंचे हटिया-रांची रेलवे स्टेशन - Thousands of workers reached Ranchi on Sunday

रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावे दिल्ली से चलकर राजधानी एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. रविवार को लगभग ढाई हजार यात्री हटिया और रांची रेलवे स्टेशन में पहुंचे हैं. अब तक रांची रेल मंडल में कुल 54 ट्रेनें पहुंच चुकी है.

Thousands of workers reached Ranchi on Sunday
रविवार को ढाई हजार यात्री पहुंचे रांची
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:08 PM IST

रांचीः रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावे दिल्ली से चलकर राजधानी एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. रविवार को लगभग ढाई हजार यात्री हटिया और रांची रेलवे स्टेशन में पहुंचे हैं. अब तक रांची रेल मंडल में कुल 54 ट्रेनें पहुंच चुकी है. जबकि शनिवार तक पूरे झारखंड के तमाम रेल मंडलों को मिलाकर 226 ट्रेनें पहुंची है. लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आवागमन जारी है.

Thousands of workers reached Ranchi on Sunday
रविवार को हजारों श्रमिक पहुंचे रांची
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला लगातार जारी है रांची रेल मंडल में अब तक 54 ट्रेनें आ चुकी है. वहीं पूरे झारखंड की बात करें तो शनिवार तक राज्य के तमाम रेल मंडलों में 226 ट्रेन आ चुकी है. रविवार को भी रांची रेल मंडल में 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावे दिल्ली से चलकर राजधानी एक्सप्रेस रांची पहुंची और रांची से शाम 5:40 पर रवाना हुई. रविवार को लगभग ढाई हजार यात्री हटिया और रांची रेलवे स्टेशन में पहुंचे हैं. दिल्ली से चलकर रांची पहुंची, राजधानी एक्सप्रेस में 1146 यात्री पहुंचे, तो वहीं हटिया रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल दोनों ट्रेन से 1067 यात्री पहुंचे हैं. बता दें कि लगातार प्रवासी श्रमिकों का आने का दौर जारी है. वहीं कोरोना वायरस का आंकड़ा भी दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. देश के विभिन्न एस्टेट से पहुंच रहे झारखंड के विभिन्न जिलों में पहुंचे प्रवासी मजदूर लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे है.

ये भी पढ़ें- दुमका उपचुनाव को लेकर JMM ने चुनाव आयोग को दिए सुझाव, कहा- 5 जुलाई से पहले हो चुनाव



ऐसे में रांची रेल मंडल द्वारा ऐहतिहात बरते जा रहे हैं. रांची रेल मंडल में लोहरदगा, हटिया के अलावे मुरी रेलवे स्टेशन पर भी प्रवासी श्रमिकों को उतारा जा रहा है, लेकिन हटिया रेलवे स्टेशन पर सबसे अधिक प्रवासी श्रमिक अब तक पहुंचे हैं. हटिया रेलवे स्टेशन से प्रवासी श्रमिकों को बस के जरिए संबंधित जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है. इसके साथ ही उनके साथ एक नोडल ऑफिसर भी भेजा जा रहा है. संबंधित जिलों में प्रवासी मजदूरों का कोविड-19 टेस्ट कर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन भी किया जा रहा है. वहीं अधिकतर मजदूरों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए भी कहा जा रहा है. सोमवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की आवाजाही नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.