ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ जंग तेजः रिम्स में महज 12 दिनों में बना 528 बेड का कोविड सेंटर, JPCC ने दी बधाई - जेपीसीसी

रांची स्थित रिम्स मल्टी पार्किंग बिल्डिंग में मात्र 12 दिन में राज्य सरकार ने 528 ऑक्सीजन युक्त बेड वाले कोविड सेंटर तैयार किया है. इसके लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार को धन्यवाद किया है और सरकार के इस कदम को खूब सराहा है. झारखंड में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सरकार पूरी तरह से सतर्क है.

JPCC praised state government
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी
author img

By

Published : May 7, 2021, 8:30 AM IST

रांची: राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रिम्स की मल्टी पार्किंग बिल्डिंग में मात्र 12 दिनों में 528 ऑक्सीजन युक्त बेड वाला कोविड सेंटर तैयार किया गया है. इससे कोरोना मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आभार जताया है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे

ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमित हो रहे मासूम, डेढ़ महीने में 3 हजार से ज्यादा केस

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, किशोर शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जब पूरे राज्य में अफरा-तफरी को देखते हुए यह सेंटर तैयार किया गया है. राज्य सरकार के अथक प्रयास से कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज मिल सकेगा. यहां आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की गयी. साथ ही समुचित चिकित्सीय सुविधा मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही कोरोना संक्रमण से लड़ाई में सभी को विजय मिलेगी.

बेकार पड़े मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि बेकार पड़े मल्टी लेवल पार्किंग का बेहतरीन इस्तेमाल कर राज्य सरकार ने पूरे देश में एक मिसाल और उदाहरण कायम किया है और अब रांची समेत राज्य भर में कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिस प्रकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए तेज रफ्तार को पिछले 15 दिनों से रोकने में सफलता हासिल की है, वह काबिले तारीफ है.

12 दिनों के अंदर 528 ऑक्सीजन युक्त आईसीयू तैयार करना अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है और राज्य की जनता के लिए एक तोहफा है जिसका पूरा फायदा राज्य की जनता को मिलेगा और कोरोना संक्रमण से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

रांची: राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रिम्स की मल्टी पार्किंग बिल्डिंग में मात्र 12 दिनों में 528 ऑक्सीजन युक्त बेड वाला कोविड सेंटर तैयार किया गया है. इससे कोरोना मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आभार जताया है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे

ये भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमित हो रहे मासूम, डेढ़ महीने में 3 हजार से ज्यादा केस

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, किशोर शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जब पूरे राज्य में अफरा-तफरी को देखते हुए यह सेंटर तैयार किया गया है. राज्य सरकार के अथक प्रयास से कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज मिल सकेगा. यहां आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की गयी. साथ ही समुचित चिकित्सीय सुविधा मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही कोरोना संक्रमण से लड़ाई में सभी को विजय मिलेगी.

बेकार पड़े मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि बेकार पड़े मल्टी लेवल पार्किंग का बेहतरीन इस्तेमाल कर राज्य सरकार ने पूरे देश में एक मिसाल और उदाहरण कायम किया है और अब रांची समेत राज्य भर में कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज संभव हो पाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिस प्रकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए तेज रफ्तार को पिछले 15 दिनों से रोकने में सफलता हासिल की है, वह काबिले तारीफ है.

12 दिनों के अंदर 528 ऑक्सीजन युक्त आईसीयू तैयार करना अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है और राज्य की जनता के लिए एक तोहफा है जिसका पूरा फायदा राज्य की जनता को मिलेगा और कोरोना संक्रमण से लोगों को मुक्ति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.