रांची: झारखंड की राजधानी रांची का हिंदीपीढ़ी इलाका इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, हिंदपीढ़ी झारखंड में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है. एक के बाद एक यहां से 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पिछले एक सप्ताह से हिंदीपीढ़ी इलाके में कर्फ्यू लगा हुआ है. हिंदपीढ़ी से न तो कोई आ सकता है और न ही कोई जा सकता है. यहां हर तरफ पुलिस का पहरा है.
एसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग
इसी बीच रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता लगातार हिंदपीढ़ी की गलियों की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं. हिंदपीढ़ी की निगरानी के लिए इलाके में 5 ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं, जो लगातार कंट्रोल रूम में तस्वीरें उपलब्ध करवा रहे हैं. ड्रोन कैमरे से हिंदीपीढ़ी का नजारा देखकर लगता है की सन्नटा कितना खतरनाक है. लोगों के अंदर कोरोना को लेकर खौफ ड्रोन कैमरे से साफ दिखाई दे रहा है. हर शख्स अपने घर में बंद है. लोगों के बीच पुलिस जागरूकता भी फैला रही है, ताकि कोरोना से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में दो युवतियों से गैंगरेप, सभी 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की अपील जारी
रांची पुलिस ने इस महामारी से जंग के लिए भारतीय बनकर लड़ने की अपील की है. रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि अफवाह फैलाने और धर्म संप्रदाय के खिलाफ टिप्पणी करने की बजाए सभी एकजुट होकर इस महामारी से लड़ें और प्रशासनिक आदेश का अनुपालन करें. रांची पुलिस का समस्त ध्यान कोरोना वायरस के रोकथाम पर है. चेतावनी के साथ किए गए इस अपील को रांची पुलिस ने ट्विटर पर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रहे हैं.