ETV Bharat / city

चंद्रयान-2 से शुरू विधानसभा का मानसून सत्र, विजय दिवस पर हुआ खत्म, जानें इसमें क्या कुछ रहा खास

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 9:56 PM IST

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया. 5 दिन के इस सत्र में 6 विधेयक पारित हुए. वहीं 403 प्रश्न आए. इनमें से 303 प्रश्न स्वीकृत हुए.

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव का बयान

रांची: झारखंड के चौथे विधानसभा का 16वां सत्र 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक पल के साथ संपन्न हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव ने समापन भाषण में कहा कि इस सत्र की शुरुआत चंद्रयान के सफल प्रक्षेपण के साथ शुरू हुआ था जो हमेशा यादगार रहेगा.

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव का बयान


'यादगार रहेगा ये सत्र'
दिनेश उरांव ने कहा कि इतिहास की इन दोनों घटनाओं ने हमारे सीने को गर्व से चौड़ा करने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि एचइसी के जिस परिसर में हमारी विधानसभा का सत्र आज चल रहा है, उसी एचइसी के अभियंताओं और कामगारों ने भी चंद्रयान के निर्माण में बड़ा योगदान दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 5 दिन के इस मॉनसून सत्र के दौरान कई बार खट्टे-मीठे पल आए. कुछ कड़वी यादें भी जुड़ी रही, लेकिन इन सबके बावजूद सत्र सफल और सार्थक रहा है.


इस सत्र में 6 विधेयक पारित
दिनेश उरांव ने यह भी कहा कि अगर कड़वे वातावरण के शब्द क्षण यदि नहीं आते तो शायद यह सत्र ज्यादा सार्थक रहता. उन्होंने आशा जताई कि माननीय सदस्यगण भविष्य में सभा के संचालन में रचनात्मक सहयोग करेंगे. मॉनसून सत्र के दौरान एक विनियोग विधेयक सहित कुल 6 विधेयक पारित किए गए, जिनमें सामान्य जाति के 10% गरीब लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ भी दिए जाने का प्रावधान है. वहीं, राज्य की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में बाबा बैद्यनाथ के नाम पर संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना का विधेयक भी पारित हुआ.


सत्र में आएं 403 प्रश्न
इस सत्र के लिए कुल 403 प्रश्न आए. इनमें से तीन सौ तीन प्रश्न स्वीकृत हुए. स्वीकृत प्रश्नों में अल्प सूचित प्रश्नों की संख्या 83 थी, जबकि तारांकित प्रश्नों की संख्या 211 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 37 थी. एक अनुसूचित प्रश्न और 9 तारांकित प्रश्न सदन में उत्तरित हुए. इसके साथ ही 290 प्रश्नों के लिखित उत्तर विभिन्न विभागों की ओर से प्राप्त हुए. इसमें से 40 प्रश्नों के उत्तर सरकार को देने हैं जो जल्द ही विधानसभा सचिवालय को प्राप्त होंगे.

ये भी पढे़ं: विजय दिवस: कारगिल लड़ाई में झारखंड के पलामू से ये 2 वीर हुए थे शहीद, कश्मीर में ही हुआ दाह संस्कार
खास बात ये है कि जिन प्रश्नों के सरकार की ओर से उतर आए हैं, उनमें 90% ऑनलाइन प्रणाली से प्राप्त हुए हैं. इस सत्र के दौरान कुल 20 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं प्राप्त हुई थी. जिनमें से 16 पर सरकार का वक्तव्य मिला. ध्यानाकर्षण की एक सूचना को विस्तृत जांच के लिए इससे संबंधित समिति को सौंपा गया है. वहीं एक पर सभा की विशेष समिति बनाने की घोषणा की गई है.

रांची: झारखंड के चौथे विधानसभा का 16वां सत्र 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक पल के साथ संपन्न हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव ने समापन भाषण में कहा कि इस सत्र की शुरुआत चंद्रयान के सफल प्रक्षेपण के साथ शुरू हुआ था जो हमेशा यादगार रहेगा.

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव का बयान


'यादगार रहेगा ये सत्र'
दिनेश उरांव ने कहा कि इतिहास की इन दोनों घटनाओं ने हमारे सीने को गर्व से चौड़ा करने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि एचइसी के जिस परिसर में हमारी विधानसभा का सत्र आज चल रहा है, उसी एचइसी के अभियंताओं और कामगारों ने भी चंद्रयान के निर्माण में बड़ा योगदान दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 5 दिन के इस मॉनसून सत्र के दौरान कई बार खट्टे-मीठे पल आए. कुछ कड़वी यादें भी जुड़ी रही, लेकिन इन सबके बावजूद सत्र सफल और सार्थक रहा है.


इस सत्र में 6 विधेयक पारित
दिनेश उरांव ने यह भी कहा कि अगर कड़वे वातावरण के शब्द क्षण यदि नहीं आते तो शायद यह सत्र ज्यादा सार्थक रहता. उन्होंने आशा जताई कि माननीय सदस्यगण भविष्य में सभा के संचालन में रचनात्मक सहयोग करेंगे. मॉनसून सत्र के दौरान एक विनियोग विधेयक सहित कुल 6 विधेयक पारित किए गए, जिनमें सामान्य जाति के 10% गरीब लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ भी दिए जाने का प्रावधान है. वहीं, राज्य की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में बाबा बैद्यनाथ के नाम पर संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना का विधेयक भी पारित हुआ.


सत्र में आएं 403 प्रश्न
इस सत्र के लिए कुल 403 प्रश्न आए. इनमें से तीन सौ तीन प्रश्न स्वीकृत हुए. स्वीकृत प्रश्नों में अल्प सूचित प्रश्नों की संख्या 83 थी, जबकि तारांकित प्रश्नों की संख्या 211 और अतारांकित प्रश्नों की संख्या 37 थी. एक अनुसूचित प्रश्न और 9 तारांकित प्रश्न सदन में उत्तरित हुए. इसके साथ ही 290 प्रश्नों के लिखित उत्तर विभिन्न विभागों की ओर से प्राप्त हुए. इसमें से 40 प्रश्नों के उत्तर सरकार को देने हैं जो जल्द ही विधानसभा सचिवालय को प्राप्त होंगे.

ये भी पढे़ं: विजय दिवस: कारगिल लड़ाई में झारखंड के पलामू से ये 2 वीर हुए थे शहीद, कश्मीर में ही हुआ दाह संस्कार
खास बात ये है कि जिन प्रश्नों के सरकार की ओर से उतर आए हैं, उनमें 90% ऑनलाइन प्रणाली से प्राप्त हुए हैं. इस सत्र के दौरान कुल 20 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं प्राप्त हुई थी. जिनमें से 16 पर सरकार का वक्तव्य मिला. ध्यानाकर्षण की एक सूचना को विस्तृत जांच के लिए इससे संबंधित समिति को सौंपा गया है. वहीं एक पर सभा की विशेष समिति बनाने की घोषणा की गई है.

Intro:Note - स्पीकर के अंतिम स्पीच से जुड़ा वीडियो लाइव यू के जरिए भेजा गया है


चंद्रयान के सफल प्रक्षेपण से शुरू और करगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर मानसून सत्र का हुआ समापन

रांची

झारखंड के चौथे विधानसभा का 16 वां सत्र 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक पल के साथ संपन्न हो गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने समापन भाषण में कहा कि इस सत्र का शुभारंभ चंद्रयान के सफल प्रक्षेपण के साथ शुरू हुआ था जो हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि इतिहास कि इन दोनों घटनाओं ने हमारे सीने को गर्व से चौड़ा करने का अवसर दिया है। उन्हें कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि एचईसी के जिस परिसर में हमारी विधानसभा का सत्र आज चल रहा है उसी एचईसी के अभियंताओं और कामगारों ने भी चंद्रयान के निर्माण में बड़ा योगदान दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 5 दिन के इस मानसून सत्र के दौरान कई बार खट्टे मीठे पल आए। कुछ कड़वी यादें भी जुड़ी रही लेकिन इन सबके बावजूद या सत्र सफल और सार्थक रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कड़वे वातावरण के शब्द क्षण यदि नहीं आते तो शायद यह सत्र ज्यादा सार्थक रहता। उन्होंने आशा जताई कि माननीय सदस्य गण भविष्य में सभा के संचालन में रचनात्मक सहयोग करेंगे।

मानसून सत्र के दौरान एक विनियोग विधेयक सहित कुल छह विधेयक पारित किए गए जिनमें सामान्य जाति के 10% गरीब लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ भी जाने का प्रावधान है वहीं राज्य की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में बाबा बैद्यनाथ के नाम पर संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना का विधायक भी पारित हुआ। इस सत्र के लिए कुल 403 प्रश्न आए इनमें से तीन सौ तीन प्रश्न स्वीकृत हुए। स्वीकृत प्रश्नों में अल्प सूचित प्रश्नों की संख्या 83 थी जबकि तारांकित प्रश्नों की संख्या 211 और और तारांकित प्रश्नों की संख्या 37 थी। एक अनुसूचित प्रश्न और 9 तारांकित प्रश्न सदन में उत्तरित हुए। साथ ही 290 प्रश्नों के लिखित उत्तर विभिन्न विभागों की ओर से प्राप्त हुए। से 40 प्रश्नों के उत्तर सरकार को देने हैं जो जल्द ही सभा सचिवालय को प्राप्त होंगे। खास बात है कि जिन प्रश्नों के सरकार की ओर से उतर आए हैं उनमें 90% ऑनलाइन प्रणाली से प्राप्त हुए हैं। इस सत्र के दौरान कुल 20 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं प्राप्त हुई थी जिनमें से 16 पर सरकार के वक्तव्य मिले। ध्यानाकर्षण की एक सूचना को विस्तृत जांच के लिए इससे संबंधित समिति को सौंपा गया है वही एक पर सभा की विशेष समिति बनाने की घोषणा की गई है।

Body:नोConclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.