ETV Bharat / city

रांची में भी मनाया गया BJP का 41 वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी का ऑनलाइन संबोधन सुन उर्जान्वित हुए कार्यकर्ता - भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांत का स्मरण कराते हुए कहा कि देश से बड़ा दल नहीं, दल से बड़ा व्यक्ति नहीं. पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा और समर्पण से पार्टी मजबूत हुई है. आपातकाल में कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए कैसे-कैसे कष्ट झेले हैं, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती.

41st-foundation-day-of-bharatiya-janata-party-was-celebrated-in-ranchi
भारतीय जनता पार्टी
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 5:33 PM IST

रांची: बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रदेश कार्यालय में बड़े ही उत्साह के साथ स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से ऑनलाइन संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बनाए गए 20 कंटेनमेंट और बफर जोन, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया गया फैसला

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांत का स्मरण कराते हुए कहा कि देश से बड़ा दल नहीं, दल से बड़ा व्यक्ति नहीं. पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा और समर्पण से पार्टी मजबूत हुई है. आपातकाल में कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए कैसे-कैसे कष्ट झेले हैं, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती.

सब मिलकर करें विकास

पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर गरीब को पक्की छत हो हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर हो, इसका ध्यान हम दोनों को रखना होगा और हम सब मिलकर विकास का काम करें. केंद्र सरकार के नये कृषि कानून, पीएम सम्मान निधि, हर खेत को पानी जैसी योजना की जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करें. भाजपा का मतलब है योग्यता को अवसर, गुड गवर्नेंस, सबका साथ-सबका विकास, इसका ध्यान रखना होगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम राजनीतिक छुआछूत में विश्वास नहीं करते. भाजपा घोर विरोधियों को भी सम्मान देती है, इसका उदाहरण है पद्म पुरस्कार.

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 41 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. एक सप्ताह तक चलने वाले स्थापना दिवस समारोह को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्सव के रूप में मना रहे हैं, जिसके तहत 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सेवा और स्वच्छता जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके तहत ब्लड कैंप चिकित्सा शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से लेकर पूरे जिलों और मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पार्टी के इतिहास और विकास की चर्चा के साथ ही कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को जानकारी देंगे.


पीएम के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे ने पीएम के संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व से देश मजबूत हुआ है. वहीं, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए उनके संबोधन ने ऊर्जा भरने का काम किया है. इस मौके पर सुबोध सिंह,काजल प्रधान, मुनेश्वर साहू,आशा लकड़ा,शिवपूजन पाठक,कमाल खान,सीमा सिंह सहित पार्टी के बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

रांची: बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रदेश कार्यालय में बड़े ही उत्साह के साथ स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से ऑनलाइन संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बनाए गए 20 कंटेनमेंट और बफर जोन, कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया गया फैसला

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांत का स्मरण कराते हुए कहा कि देश से बड़ा दल नहीं, दल से बड़ा व्यक्ति नहीं. पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा और समर्पण से पार्टी मजबूत हुई है. आपातकाल में कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए कैसे-कैसे कष्ट झेले हैं, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती.

सब मिलकर करें विकास

पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर गरीब को पक्की छत हो हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर हो, इसका ध्यान हम दोनों को रखना होगा और हम सब मिलकर विकास का काम करें. केंद्र सरकार के नये कृषि कानून, पीएम सम्मान निधि, हर खेत को पानी जैसी योजना की जानकारी जनता तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करें. भाजपा का मतलब है योग्यता को अवसर, गुड गवर्नेंस, सबका साथ-सबका विकास, इसका ध्यान रखना होगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हम राजनीतिक छुआछूत में विश्वास नहीं करते. भाजपा घोर विरोधियों को भी सम्मान देती है, इसका उदाहरण है पद्म पुरस्कार.

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी

वहीं, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 41 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. एक सप्ताह तक चलने वाले स्थापना दिवस समारोह को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्सव के रूप में मना रहे हैं, जिसके तहत 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक पूरे राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान सेवा और स्वच्छता जैसे कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके तहत ब्लड कैंप चिकित्सा शिविर सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से लेकर पूरे जिलों और मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पार्टी के इतिहास और विकास की चर्चा के साथ ही कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता को जानकारी देंगे.


पीएम के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे ने पीएम के संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व से देश मजबूत हुआ है. वहीं, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए उनके संबोधन ने ऊर्जा भरने का काम किया है. इस मौके पर सुबोध सिंह,काजल प्रधान, मुनेश्वर साहू,आशा लकड़ा,शिवपूजन पाठक,कमाल खान,सीमा सिंह सहित पार्टी के बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Last Updated : Apr 6, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.