रांची: शनिवार की रात को रांची रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को 40 मिनट तक रुकना पड़ा. इलेक्ट्रॉनिक विभाग की लापरवाही के कारण राजधानी एक्सप्रेस लेट से खुली. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद टेक्निकल टीम द्वारा एक्सप्रेस की दोनों जेनरेटर को चेक किया गया. पता चला दोनों फेल हैंं. इस वजह से इंजन पावर नहीं उठा पा रहा था. हालांकि एक बार फिर मामले को लेकर रांची रेल मंडल ने जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां हटिया यार्ड से ट्रेन को निकालने के बाद ही मेंटेनेंस का काम किया जाता है. नियम के तहत यार्ड में ही इंजन जेनरेटर को चेक करके स्टेशन तक भेजा जात है. लेकिन ट्रेन हटिया यार्ड में मेंटेनेंस के बाद सीधे रांची रेलवे स्टेशन आई थी.
ये भी देखें- DC ने किया मीडिया संवाद, सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
मेंटेनेंस में बरती गई लापरवाही
वहीं बताया गया कि राजधानी एक्सप्रेस का प्राइमरी मेंटेनेंस रांची रेल डिवीजन ही करती है. इलेक्ट्रिक का काम भी रेल मंडल के इलेक्ट्रिकल विभाग के पास है. इसमें साफ पता चलता है कि मेंटेनेंस में कोताही बरती गई. जिस वजह से शनिवार को रांची रेल मंडल रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन को खुलने में 40 मिनट की देरी हुई. वहीं राजधानी ट्रेन में लापरवाही बरता जाना यह काफी चिंताजनक है.