रांचीः राजधानी रांची से लगभग 25 किलोमीटर दूर मांडर थाना क्षेत्र के ततकुंडो रोड में हाल के दिनों में प्रवासी मजदूरों से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. 10 जून को हुए लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, हालांकि इस मामले में संलिप्त चार अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना को कुल 8 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था.
ये भी पढे़ं- उच्च शिक्षा विभाग ने वीसी के जरिये विश्वविद्यालयों के साथ किया विचार विमर्श, दिए गए कई निर्देश
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से बंगाल में फंसे प्रवासी मजदूर अपने राज्य लौट रहे थे. उसी दौरान प्रवासी मजदूरों के साथ आ रहे एक प्रवासी मजदूर लूटपाट करने वाले लोगों से मिला हुआ था और उसी ने घटना के अंजाम देने वाले लूटेरे से मिलकर पूरी साजिश रची थी, पुलिस ने लूट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन लोगों से मोबाइल समेत कई चीजों की बरामद की गई है, हालांकि लूट के पैसे की अब तक बरामद नहीं की गई है.