रांची: बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) का 31वां दीक्षांत समारोह छह अक्टूबर को होगा. इसे लेकर संस्थान ने तैयारी पूरी कर ली है. समारोह में कुल 35 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देने के साथ 6555 को डिग्री बांटी जाएगी. दीक्षांत समारोह को इस बार भी ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है. पिछले साल भी ऑनलाइन ही समारोह का आयोजन किया गया था. ऑनलाइन दीक्षांत समारोह का लिंक जल्द जारी कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल ने किया VBU में पहला डिजिटल स्टूडियो का उद्घाटन, कई पुस्तकों का भी किया विमोचन
बीआइटी मेसरा से पीएचडी करने वाले 83 शोधार्थियों को डिग्री दी जाएगी. समारोह में सत्र 2016-2020 और सत्र 2017-2021 के यूजी, पीजी, पीएचडी और डिप्लोमा में सफल 6555 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. इसमें सत्र 2020 के विभिन्न कोर्स से पासआउट करीब 3499 और 2021 सत्र के 3056 विद्यार्थी शामिल हैं.
35 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में 35 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. गोल्ड मेडल के लिए सत्र 2020 से 17 और सत्र 2021 के 18 विद्यार्थी शामिल हैं. इनके नामों की घोषणा दीक्षांत समारोह के दिन ही होगी. समारोह में सत्र 2016-2020 में यूजी कोर्स के 795, पीजी कोर्स के 446, पीएचडी के 60 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी. सत्र 2017-2021 के यूजी कोर्स के 814, पीजी कोर्स के 441 और 31 अगस्त तक पीएचडी पूरी करने वाले 23 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी.
पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को भी मिलेगी डिग्री
पॉलिटेक्निक बीआइटी मेसरा के लगभग 451 विद्यार्थियों को भी डिग्री दी जाएगी. जिसमें सत्र 2020 के यूजी कोर्स के 40 और विभिन्न संकाय से डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग करनेवाले करीब 219 विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं सत्र 2021 में यूजी कोर्स के 24 और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 168 विद्यार्थियों को डिग्री मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: झारखंड के विश्वविद्यालयों में नियुक्त होंगे 267 शिक्षक, जानें कहां कितनी सीटें हैं खाली
कार्यक्रम में ये होंगे शामिल
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेश बैस शिरकत करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर पद्मश्री डॉ के विजय राघव होंगे. विशिष्ट अतिथि बीआइटी मेसरा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष केसी बिड़ला होंगे.