रांची: चेन्नई में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में झारखंड से 3 बच्चे चयनित हुए हैं. ये बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को चेन्नई के लिए रवाना हुए.
चेन्नई में आयोजित 28 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित शतरंज ओलंपियाड में विश्व के कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता के जूनियर लेवल में झारखंड के 3 बच्चों का भी सिलेक्शन किया गया है. ओलंपियाड को लेकर झारखंड के यह बच्चे बुधवार को रांची से चेन्नई के लिए रवाना हुए. चेन्नई में आयोजित जूनियर इंटरनेशनल इस चेस चैंपियनशिप को लेकर इन नन्हे शतरंज खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा है कि वह अपना बेस्ट देंगे और अपने राज्य का नाम रोशन करेंगे.
इस प्रतियोगिता में विश्व भर के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 100 से भी अधिक देशों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा है. झारखंड के चयनित सभी खिलाड़ियों ने कहा कि उनकी पूरी तैयारी है. वो अपने आप को चेस स्टार के रूप में साबित करने के लिए तैयार भी है.