रांची: राजधानी की साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में महंगे मोबाइल का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साइबर थाना की टीम ने मुंबई से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधियों ने अडानी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट के खाते से 4.41 लाख उड़ा लिए थे. जिसपर कर्रवाई की गयी है.
पुलिस की गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों में प्रशांत दरेकर, सार्थक प्रसाद और जयेश कुमार शामिल है. जयेश कुमार गोड्डा के पोड़ैयाहाट का रहने वाला है. इसके साथ ही अडानी ग्रुप के गेस्ट हाउस का मैनेजर है. जिसकी मिलीभगत से अडानी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट प्रताप बेकेटा सुब्रमण्यम चेकुरी को शिकार बनाया गया था. वाइस प्रेसिडेंट के खाते से 4.41 लाख रुपये उड़ाये गए थे.
ये भी पढे़ं: ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक, सरकारी नीतियों का किया विरोध
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि किस तरह से ये साइबर फ्रॉड किया गया. उन्होंने बताया कि साइबर ठगी की योजना अडानी ग्रुप के ही कर्मचारी जयेश कुमार ने की थी. जांच के दौरान इस मामले में तीन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इनके द्वारा सोशल मीडिया में कम दाम में महंगे मोबाइल बेचने का ऐड दिया जाता था और उसके बाद लोगों को शिकार बनाया जाता था.