रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के सिद्रोल एनएच पर स्थानीय लोगों ने एक कार को पकड़ा, जहां उस कार से 3 पशु बरामद किए गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
लोगों ने बताया कि विद्रोह के पास रांची-टाटा हाईवे पर एक कार खड़ी थी, जिसमें पशु को ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग उतरकर किसी होटल में भोजन कर रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पशु को बचाया गया. वहीं, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार तीनों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: बेमिसाल इच्छाशक्ति : 101 और 98 साल की बुजुर्ग महिलाओं ने कोरोना को दी मात
पूछताछ में पशु तस्करों ने बताया कि आए दिन तमाड़ से पशुओं को रांची पहुंचाते हैं. इस मामले में नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि जांच की जा रही है पूरी जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के बाद से इलाके में पशु तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है.