रांची: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा निशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा- 40 में रांची से 23 छात्रों का चयन जेईई मेंस परीक्षा 2019 में हुआ है. इस योजना के अंतर्गत इस परीक्षा में छात्रों के चयन से अधिकारी और शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है.
जेईई मेंस की परीक्षा में चयन
बता दें कि पहली बार आकांक्षा-40 के छात्रों ने वर्ष 2018 की जेईई मेंस की परीक्षा में भी कुल 40 छात्रों में से 20 छात्रों ने सफलता हासिल की थी. रांची जिले में यह योजना वर्ष 2016-17 से संचालित है.
निशुल्क पढ़ाई
झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है. योजना के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करने वाले गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के तैयारी के साथ इंटर विज्ञान की पढ़ाई निशुल्क कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- दुमका: डोभा में डूबने से 2 बच्चियों की मौत
योजना सफल
आकांक्षा योजना में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है और कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में निशुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाता है. शिक्षा विभाग की यह योजना सफल साबित हो रही है.