रांचीः राजधानी के एक बड़े अधिकारी के नाबालिग बेटी से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने दोनों आरोपियों की शिनाख्त कर ली है. टीआईपी में नाबालिग छात्रा ने दोनों आरोपियों की पहचान खुर्शीद अंसारी और सरफराज अंसारी के रूप में की है.
टीआईपी में आरोपियों की पहचान
रांची के बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ पर नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोनों आरोपी खुर्शीद अंसारी उर्फ राजा और सरफराज अंसारी का पुलिस ने टेस्ट आइडेंटिफिकेशन परेड (टीआईपी) कराया. सदर थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों की टीआईपी करवाई. इसमें नाबालिग ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. टीआईपी के लिए पुलिस ने कोर्ट से अनुमति ली थी, अनुमति लेने के बाद दोनों आरोपियों को जेल से सदर थाना लाया गया था. सदर थाने की पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के साथ बुलवाया, इसके बाद टीआईपी के जरिए पहचान कराई.
ये भी पढ़ें- राहगीर ने टाइगर मोबाइल जवान की फाड़ी वर्दी, सरेआम की मारपीट
धमकी दे कर वारदात को दिया था अंजाम
बता दें कि बीते 31 अगस्त की शाम बरियातू फायरिंग रेंज पहाड़ में नाबलिग अपने एक दोस्त के साथ घूमने गई थी. जहां बड़गाईं में रहने वाले दो युवकों ने नाबालिग के दोस्त से मारपीट कर नाबालिग को अगवा कर लिया था. इसके बाद नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. दूसरे दिन मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बडग़ाईं से खुर्शीद अंसारी उर्फ राजा और सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
गौरतलब है कि गैंगरेप की इस वारदात ने रांची पुलिस को हिला कर रख दिया था. जिस छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था वह एक बड़े अधिकारी की बेटी है.