रांची: राज्य सरकार ने गुरुवार की शाम 16 डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की. लेकिन इस सूची के जारी होने के चंद घंटे बाद ही सरकार के स्तर से अधिसूचना को पूरी तरह रद्द कर नई अधिसूचना जारी कर दी गई.
सरकार के दूसरी अधिसूचना में जैप-1 डीएसपी नवनीत एंथनी हेंब्रम को महेशपुर पाकुड़ एसडीपीओ, आईआरबी 1 डीएसपी बबन सिंह को यातायात जमशेदपुर, आईआरबी पांच के डीएसपी अनिल सिंह को एसडीपीओ गिरिडीह, गोड्डा डीएसपी मुख्यालय कामेश्वर कुमार सिंह को एसडीपीओ महगामा, जैप वन डीएसपी विकास कुमार पांडेय को टंडवा एसडीपीओ, केदारनाथ राम को चतरा मुख्यालय, जैप-2 डीएसपी अविनाश कुमार को एसडीपीओ चतरा, चाईबासा डीआईजी एडमिन में कार्यरत आनंद मोहन सिंह को एसडीपीओ गोड्डा, एसीबी रांची में तैनात बैजनाथ प्रसाद को पाकुड़ डीएसपी, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल को पाकुड़ एसडीपीओ, जैप-10 डीएसपी निशा मुर्मू को बाघमारा एसडीपीओ, एसआईआरबी 1 डीएसपी उमेश कुमार सिंह को जरमुंडी एसडीपीओ बनाया गया है. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों के पदस्थापना स्थल पर दूसरे अधिकारी की पोस्टिंग हो गई है. वह राज्य पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.
ये भी पढ़ें- खुलासा: देशभर के एक्सपर्ट साइबर क्रिमिनल्स एक साथ मिलकर झारखंड के सरकारी खातों से उड़ाते थे पैसे
धनबाद को लेकर चर्चा
राज्य सरकार ने पहली अधिसूचना में सीआईडी के डीएसपी मो नेहालुद्दीन को धनबाद के बाघमारा का एसडीपीओ बनाया था. वहीं निशा मुर्मू को लॉ एंड आर्डर डीएसपी बनाया गया था. दूसरी अधिसूचना में बाघमारा में मो नेहालुद्दीन के तबादले को विलोपित करते हुए निशा मुर्मू को बाघमारा एसडीपीओ बनाया गया. वहीं धनबाद के लॉ एंड आर्डर डीएसपी मुकेश कुमार अपने पद पर बने रहेंगे। जगुआर डीएसपी आनंद ज्योति मिंज की एसडीपीओ खोरी महुआ के तबादले संबंधी अधिसूचना को भी विलोपित किया गया है.