ETV Bharat / city

झारखंड में मदरसों का अनुदान मिलने का रास्ता साफ, जांच रिपोर्ट में 130 मदरसे पाए गए सही - फाजिल की पहली पाली की परीक्षा

झारखंड में पिछले कई महीनों से मदरसों को अनुदान नहीं मिल पा रहा है. कहा गया था कि 182 मदरसे सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके लेकर जांच चल रही थी. अब जांच कमेटी ने जैक को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. उम्मीद की जा रही है कि 130 मदरसों को जल्द ही अनुदान मिलने लगेगा.

madrasas in jharkhand will start getting grants
madrasas in jharkhand will start getting grants
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:36 PM IST

रांची: राज्य के मदरसों का अनुदान मिलने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की बोर्ड की बैठक में 130 मदरसों को अनुदान देने पर सहमति बन गई है. जैक बोर्ड की बैठक में बोर्ड सदस्य विधायक सुदीप कुमार सोनू, नारायण दास और दीपिका पांडे भी शामिल हुईं. इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.

ये भी पढ़ें: झारखंडः मदरसा शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, मंत्री आलमगीर आलम ने दिए निर्देश


एक लंबे समय से राज्य के मदरसों को अनुदान नहीं मिल रहा था. 182 मदरसा सरकारी नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं इसे लेकर जांच चल रही थी. जांच कमेटी ने जैक को रिपोर्ट सौंप दी है. 182 मदरसों में 130 मदरसों की रिपोर्ट सही पाई गई है. अब इन्हें अनुदान दिया जाएगा. 18 महीने से मदरसे में कार्यरत कर्मचारियों और शिक्षकों को मासिक वेतन भी नहीं मिल रहा था. जैक बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. बैठक में अनुदान देने पर सहमति बनी है. अभी भी 52 और मदरसों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. बोर्ड की बैठक में बोर्ड सदस्य सुदीप कुमार सोनू, नारायण दास, दीपिका पांडे शामिल हुए. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह और सचिव मोहित कुमार सिंह भी बैठक में मौजूद थे.

कई मुद्दों पर चर्चा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा हुई. वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले विभिन्न परीक्षाओं को लेकर जैक बोर्ड के सदस्यों ने चर्चा की है. इसके अलावा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की विशेष परीक्षा के संबंध में रिजल्ट प्रकाशन को लेकर भी चर्चा हुई है. आलिम फाजिल परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई है. यह परीक्षा 14 से 18 सितंबर तक 2 पालियों में होगी. आलिम की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से 1:00 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से लेकर शाम 5:15 तक होगी. फाजिल की पहली पाली की परीक्षा भी दो सीटिंग में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 12 सितंबर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वितरित होगा.

रांची: राज्य के मदरसों का अनुदान मिलने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की बोर्ड की बैठक में 130 मदरसों को अनुदान देने पर सहमति बन गई है. जैक बोर्ड की बैठक में बोर्ड सदस्य विधायक सुदीप कुमार सोनू, नारायण दास और दीपिका पांडे भी शामिल हुईं. इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.

ये भी पढ़ें: झारखंडः मदरसा शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, मंत्री आलमगीर आलम ने दिए निर्देश


एक लंबे समय से राज्य के मदरसों को अनुदान नहीं मिल रहा था. 182 मदरसा सरकारी नियमों का पालन कर रहे हैं कि नहीं इसे लेकर जांच चल रही थी. जांच कमेटी ने जैक को रिपोर्ट सौंप दी है. 182 मदरसों में 130 मदरसों की रिपोर्ट सही पाई गई है. अब इन्हें अनुदान दिया जाएगा. 18 महीने से मदरसे में कार्यरत कर्मचारियों और शिक्षकों को मासिक वेतन भी नहीं मिल रहा था. जैक बोर्ड की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई. बैठक में अनुदान देने पर सहमति बनी है. अभी भी 52 और मदरसों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. बोर्ड की बैठक में बोर्ड सदस्य सुदीप कुमार सोनू, नारायण दास, दीपिका पांडे शामिल हुए. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह और सचिव मोहित कुमार सिंह भी बैठक में मौजूद थे.

कई मुद्दों पर चर्चा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक में और भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा हुई. वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले विभिन्न परीक्षाओं को लेकर जैक बोर्ड के सदस्यों ने चर्चा की है. इसके अलावा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की विशेष परीक्षा के संबंध में रिजल्ट प्रकाशन को लेकर भी चर्चा हुई है. आलिम फाजिल परीक्षा को लेकर भी चर्चा हुई है. यह परीक्षा 14 से 18 सितंबर तक 2 पालियों में होगी. आलिम की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:45 से 1:00 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से लेकर शाम 5:15 तक होगी. फाजिल की पहली पाली की परीक्षा भी दो सीटिंग में आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 12 सितंबर से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में वितरित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.