ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 125, उपराजधानी में भी कोविड-19 की दस्तक - कोरोना अपडेट

5 मई को झारखंड में 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को दुमका से दो और राजधानी के कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी से कुल 8 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसकी पुष्टि झारखंड के स्वास्थ्य सचिव ने की है. मंगलवार को 10 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 125 हो गई है.

coroan,कोरोना
रिम्स
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:24 PM IST

रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना दिन-प्रतिदिन अपना पांव पसारता जा रहा है. इसके साथ राज्य के 13वें जिले दुमका में भी कोरोना ने मंगलवार को दस्तक दे दी है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी का हॉटस्पॉट कहे जानेवाले हिंदपीढ़ी में कुल 8 मरीज की पुष्टि की है तो वहीं दुमका में 2 मरीज की पुष्टि की गई है.

coroan,कोरोना
कोविड-19 केंद्र



2 दिनों तक झारखंड में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिलने के बाद राज्यवासियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अचानक से तीसरे दिन 10 मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग की चिंता फिर से बढ़ गई है. 10 मरीज मिलने के बाद झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 125 के आंकड़े तक पहुंच गई है. वहीं रांची जिले की बात करें तो राजधानी में अब तक 91 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें 18 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित होने के बाद 2 मरीज की मौत भी हो चुकी है,वर्तमान में 71 मरीज का इलाज रिम्स के कोरोना सेंटर में जारी है. इसके अलावा बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा, गोड्डा और दुमका में भी कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं. पूरे राज्य की बात करें तो अब तक 125 में से 33 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 89 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 के अस्पतालों में जारी है.

ये भी पढ़ें- रांची: हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट में QRT तैनात, पूरे इलाके में भ्रमणशील रहे पुलिस के अधिकारी



पूरे राज्य में 8373 लोगों को राज्य सरकार ने अपनी निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है. वहीं 87576 लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि 2 दिनों के बाद अचानक संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी कहीं ना कहीं राज्य सरकार और स्वास्थ विभाग के लिए एक चुनौती खड़ी कर सकती है. हालांकि संक्रमित मरीजों की संख्या को कम करने के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन के तीसरे फेज को भी सख्ती से पालन कर रही है. अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार का यह प्रयास कोरोना के संक्रमण को रोकने में कितना कारगर साबित हो पाता है.

रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी कोरोना दिन-प्रतिदिन अपना पांव पसारता जा रहा है. इसके साथ राज्य के 13वें जिले दुमका में भी कोरोना ने मंगलवार को दस्तक दे दी है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी का हॉटस्पॉट कहे जानेवाले हिंदपीढ़ी में कुल 8 मरीज की पुष्टि की है तो वहीं दुमका में 2 मरीज की पुष्टि की गई है.

coroan,कोरोना
कोविड-19 केंद्र



2 दिनों तक झारखंड में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिलने के बाद राज्यवासियों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन अचानक से तीसरे दिन 10 मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग की चिंता फिर से बढ़ गई है. 10 मरीज मिलने के बाद झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 125 के आंकड़े तक पहुंच गई है. वहीं रांची जिले की बात करें तो राजधानी में अब तक 91 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें 18 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित होने के बाद 2 मरीज की मौत भी हो चुकी है,वर्तमान में 71 मरीज का इलाज रिम्स के कोरोना सेंटर में जारी है. इसके अलावा बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा, कोडरमा, देवघर, गढ़वा, पलामू, जामताड़ा, गोड्डा और दुमका में भी कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए हैं. पूरे राज्य की बात करें तो अब तक 125 में से 33 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं और 89 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 के अस्पतालों में जारी है.

ये भी पढ़ें- रांची: हिंदपीढ़ी सेंट्रल स्ट्रीट में QRT तैनात, पूरे इलाके में भ्रमणशील रहे पुलिस के अधिकारी



पूरे राज्य में 8373 लोगों को राज्य सरकार ने अपनी निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है. वहीं 87576 लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. बता दें कि 2 दिनों के बाद अचानक संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी कहीं ना कहीं राज्य सरकार और स्वास्थ विभाग के लिए एक चुनौती खड़ी कर सकती है. हालांकि संक्रमित मरीजों की संख्या को कम करने के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन के तीसरे फेज को भी सख्ती से पालन कर रही है. अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार का यह प्रयास कोरोना के संक्रमण को रोकने में कितना कारगर साबित हो पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.