ETV Bharat / city

रांची: कोविड-19 स्टैटिक टेस्ट सेंटर में जमा हुए 1076 सैंपल, 110 की रिपोर्ट पॉजिटिव

रांची में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आठ स्थानों पर स्टैटिक टेस्ट सेंटर की शुरुआत की गई, जहां कोविड-19 जांच के लिए 1076 लोगों ने सैंपल दिया. जिनमें 110 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 966 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है

1076 samples submitted at covid-19 static test center
कोविड-19 स्टैटिक टेस्ट सेंटर में जमा हुए 1076 सैंपल
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:11 PM IST

रांचीः कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं. शहर के 8 स्थानों पर गुरुवार से स्टैटिक टेस्ट सेंटर की शुरुआत की गई है, जहां कुल 1076 सैंपल जमा किये गए. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आठ स्थानों पर स्टैटिक टेस्ट सेंटर की शुरुआत की गई, जहां कोविड-19 जांच के लिए 1076 लोगों ने सैंपल दिया.

जिनमें 110 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 966 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इसके साथ ही डोरंडा कॉलेज और जिला स्कूल स्थित जांच केंद्र में आरटीपीसीआर के माध्यम से 5-5 टेस्ट किए गए.

जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल

  1. जिला स्कूल, शाहिद चौक - 247
  2. क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू रोड - 37
  3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा - 150
  4. जगन्नाथ क्लब, धुर्वा - 211
  5. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर - 156
  6. स्वागत बैंक्विट हॉल, हरमू - 126
  7. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 126
  8. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू - 23

रांचीः कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी हैं. शहर के 8 स्थानों पर गुरुवार से स्टैटिक टेस्ट सेंटर की शुरुआत की गई है, जहां कुल 1076 सैंपल जमा किये गए. कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से आठ स्थानों पर स्टैटिक टेस्ट सेंटर की शुरुआत की गई, जहां कोविड-19 जांच के लिए 1076 लोगों ने सैंपल दिया.

जिनमें 110 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 966 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इसके साथ ही डोरंडा कॉलेज और जिला स्कूल स्थित जांच केंद्र में आरटीपीसीआर के माध्यम से 5-5 टेस्ट किए गए.

जांच केंद्रों में जमा किए गए सैंपल

  1. जिला स्कूल, शाहिद चौक - 247
  2. क्रॉउन पब्लिक स्कूल, रातू रोड - 37
  3. डोरंडा कॉलेज, डोरंडा - 150
  4. जगन्नाथ क्लब, धुर्वा - 211
  5. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर - 156
  6. स्वागत बैंक्विट हॉल, हरमू - 126
  7. तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया- 126
  8. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बरियातू - 23
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.