रांची: राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर 15-18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण (vaccination of 15-18 year olds) को लेकर निर्देश दिए गए हैं. 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों, हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों को वैक्सीन देने के संबंध में भारत सरकार से 28 दिसंबर को दिशा निर्देश के जारी किया था. जिसमें कहा गया है कि समय-समय पर कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम को आगे बढ़ाया गया, जिसके तहत पहले हेल्थ केयर वर्कर्स फिर फ्रंटलाइन वर्कर उसके बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिक, फिर 45 वर्ष से 60 वर्ष के बीच वाले नागरिक और 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को टीका दिए जाने का प्रावधान किया गया.
कोरोना केस बढ़ने की स्थिति में डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन और विशेषज्ञों की सलाह के बाद नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के लिए के फैसले के बाद अब टीकाकरण की नई प्राथमिकताएं तय की गई है जिसमें 15 से 18 वर्ष उम्र समूह वाले बच्चों (vaccination of 15-18 year olds) को 3 जनवरी 2022 से को कोवैक्सीन (covaxine) का डोज दिया जाना है. हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना का तीसरा डोज 10 जनवरी 2022 से दिया जाना है, दूसरा रोज लेने के 39 सप्ताह यानी करीब 9 महीने बाद ही दिया जाना है. इसी तरह 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को 10 जनवरी से वैक्सीन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में फरवरी तक पीक पर होगा कोरोना की तीसरी लहर! रिम्स ट्रॉमा हेड ने जताई आशंका
60 वर्ष से ऊपर कोमोरबिडिटीज वाले लोगों को भी डॉक्टर की सलाह पर दूसरा डोज पूरा होने के 9 महीने या 39 सप्ताह बाद ही तीसरा डोज दिया जाएगा. सभी जिले 15 से 18 वर्ष के बीच की उम्र वाले बच्चों का अलग से प्लान बनाएंगे और इस काम के लिए 2 वैक्सीनेटर और अलग लाइन होगी. इसी तरह 18 वर्ष से ऊपर वाले बेनिफिशियरी (vaccination of 15-18 year olds) के लिए अलग लाइन बनाया जाना जरूरी होगा. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य,अरुण कुमार सिंह ने सभी जिले को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नई व्यवस्था को लेकर संचार के अलग साधनों के द्वारा लोगों को जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि वैक्सीनेशन के लक्ष्यों को पाया जा सके.