पलामू: जिले के हैदरनगर प्रखंड अंतर्गत परता गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों को पत्र लिखकर वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. 70 साल में एक बांध का निर्माण नहीं कराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का फैसला किया है.
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि सदाबह नदी, जिसे मुरही नाला के नाम से जाना जाता है. उस नदी पर बढ़ियां बांध का निर्माण होने से करीब 500 एकड़ भूमि में सिंचाई हो सकती है. लेकिन अबतक वहां पर बांध के नाम पर सरकार और अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते आए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि यहां कई बार छोटे बांध बनाए गए है. लेकिन वो पानी के दबाव में टूट जाते हैं. जिससे परेशान ग्रामीणों ने चंदा और श्रमदान कर बांध का निर्माण कराया. वर्तमान सांसद वीडी राम को भी मुरही नाला पर बांध निर्माण के लिए पत्र दिया गया था. सांसद के आदेश के बाद पत्र एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय घूमता रहा लेकिन अबतक कुछ नहीं हो सका.
वहीं, पंचायत स्तर से इस बांध को बनाना असंभव है. बावजूद इसके फर्जी ग्राम सभा कर बांध निर्माण का प्रस्ताव लिया गया. इस संबंध में मुख्यमंत्री समेत विभिन्न अधिकारियों को ग्रामीणों ने पत्र लिखा. फिलहाल इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है.