पलामू: पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के सबौना गांव में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे पटरी पर कूद गई. इसी क्रम में एक मालगाड़ी गुजर रही थी मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों बेटों को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा है, दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की अनुसंधान कर रही है. जानकारी के अनुसार सबौना गांव की प्रियंका देवी का अपने परिजनों के साथ बुधवार की सुबह झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद प्रियंका देवी अपने 8 वर्षीय बेटी 6 वर्षीय बेटा और एक 3 वर्षीय बेटा के साथ रेलवे पटरी पर कूद गई. इसी क्रम में वह मालगाड़ी की चपेट में आ गई. प्रियंका देवी और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, दोनों बेटों के सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी है घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.