पलामूः जिला अंतर्गत हैदरनगर के रजबंधा गांव निवासी लालमुनि पासवान की पत्नी रंभा देवी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गई. इस संबध में मृतका के पुत्र फुलेन्द्र कुमार ने हैदरनगर थाना में आवेदन देकर पंचायत की मुखिया रंजू देवी के पति दिनेश पासवान, मुकेश पासवान और राकेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया है.
फुलेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा कि बुधवार की रात 11 बजे राकेश पासवान चुपके से उसके घर में घुसा तो ग्रामीणों ने समझा कि चोर है. ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया. फुलेंद्र के अनुसार ग्रामीणों ने जब दरवाजा खुलवाया, तो रंभा देवी ने ग्रामीणों को यह कहकर हटाया कि उसके घर कोई नहीं आया है. तलाशी लेने की कोई जरूरत नहीं है. उसी समय उसके घर से निकले राकेश पासवान को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. खबर मिलने पर मुखिया पति दिनेश पासवान और भाई मुकेश पासवान लाठी डंडें से लैस होकर अपने आरोपित भाई राकेश पासवान को छुड़ाकर ले गये. जाते जाते उन्होंने फुलेंद्र और उनके परिजनों के साथ गाली गलौज भी किया.
ये भी पढ़ें- ठेकेदार बन CBI इंस्पेक्टर ने घूसखोर अफसर को दबोचा, 10% मांग रहा था कमीशन
रंभा देवी के पुत्र फुलेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया है कि राकेश पासवान का उनके घर लगातार आना जाना था. वह उसकी मां रंभा देवी से मोबाइल पर बात भी करता था. रंभा देवी के पुत्र फुलेंद्र ने कहा कि आरोपी राकेश पासवान ने गलत नियत से उसके घर में प्रवेश किया था. गांव में काफी शोर शराबा मचने पर रंभा देवी की इज्जत पर सवाल खाड़ा होने लगा.
जिसके बाद रंभा देवी ने गुस्से में कीटनाशक दवा खाकर अपना जीवन समाप्त कर ली. रंभा देवी के पुत्र फुलेंद्र ने बताया कि वो अपनी मां की बेहोशी के दौरान बाइक से हैदरनगर अस्पताल के बाद जपला निजी क्लीनिक ले गए थे, जहां उसने दम तोड़ दिया.
थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मृतका रंभा देवी के पुत्र फुलेन्द्र कुमार के बयान पर कांड संख्या 121 / 20 भादवि 448 / 341 / 323 / 306 / 504 / 506 / 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रंभा देवी के शव को बरामद कर मेडिकल और पोस्टमार्टम करा लिया गया है. एसडीपीओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरी घटना की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. इसमें शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.