पलामू: विष्णु दयाल राम 2014 में पलामू लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं 2019 लोकसभा सीट से पार्टी ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया है. विष्णु दयाल राम झारखंड के पूर्व डीजीपी रहे हैं. पुलिस सेवा से रिटायर होने के बाद 2014 में सीधे राजनीति में आए थे और चुनाव जीते.
विष्णु दयाल राम मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले के नैनीजोर गांव के रहने वाले है. जो पलामू के निवर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम पलामू के दामाद हैं और झारखंड के दो बार डीजीपी रह चुके हैं. उन्होंने पहली बार एक जुलाई 2005 से 27 सितंबर 2006 तक और दूसरी बार 4 अगस्त 2007 से 13 जनवरी 2010 तक वे झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं.
यही नहीं बीडी राम भागलपुर के एसपी और पटना के एएसपी भी रह चुके हैं. 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी वीडी राम सेवानिवृति के बाद भाजपा की सदस्यता ली और 2014 के संसदीय आम चुनाव में पलामू से सांसद चुने गये. उनकी पत्नी का नाम पुष्पा दयाल है. बीडी राम के तीन बच्चे है.
पलामू में वीडीराम का ससुराल है. उनके साले राधाकृष्ण किशोर झारखंड विधानसभा में सत्ता पक्ष के मुख्य सचेतक है. साथ ही पलामू के छतरपुर सीट से विधायक है. बिष्णु दयाल राम नेतरहाट आवासीय स्कूल के छात्र रहे हैं और बिहार के भागलपुर में प्रसिद्ध ऑंखफोड़वा कांड के दौरान एसपी वंहा के एसपी थे. भागलपुर कांड के बाद वे मशहूर हुए थे.