पलामू: एशिया के प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ के मौजूद होने की पुष्टि हुई है. वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट को पलामू टाइगर रिजर्व में 22 दिसंबर को छह स्कैट (मल) मिले थे जिसकी जांच में एक बाघ के होने की पुष्टि हुई है. जबकि दूसरा स्कैट तेंदुआ का है. बाकी बचे 4 स्कैट पुराने बताए जा रहे हैं. पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ और उसके शावक के पग मार्क भी मिले हैं. जिन्हें जांच के लिए दोबारा वाइल्ड लाइफ इंस्टीच्यूट भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रैपिंग कैमरे में कैद हुआ अपने बच्चों के साथ खेलता हुआ तेंदुआ, देखें किस तरह दोनों कर रहे मस्ती
पलामू टाइगर रिजर्व में बढ़ाई गई निगरानी
पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि पीटीआर में बाघ होने की पुष्टि के बाद इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही 1129 वर्ग किलोमीटर में फैले पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती भी जारी है. बाघों की गिनती के लिए फरवरी के अंत तक पीटीआर में एक हजार ट्रैकिंग कैमरे लगाए जाने की योजना है.
2018 में बाघों की संख्या शून्य
इससे पहले 2018 में हुई गिनती में पीटीआर के 3 इलाके में बाघों की संख्या शून्य बताई गई थी. फरवरी 2019 में भी पीटीआर के बेतला नेशनल पार्क इलाके में एक मृत बाघ मिला था. बता दें कि 70 के दशक में सबसे पहले पलामू से ही बाघों की गिनती पूरे देश में शुरू हुई थी.