पलामूः जिला पुलिस ने नक्सलियों का इलाज करने वाले दो ग्रामीण डॉक्टर समेत तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डॉक्टर प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के टॉप कमांडरों के संपर्क में थे और उनका इलाज करते थे.
इसे भी पढ़ें- 2 लाख का इनामी नक्सली समेत तीन गिरफ्तार, कई जिलों मचा रखा था आतंक
ये दोनों ग्रामीण चिकित्सक मुठभेड़ के बाद दस्ते के पास जाते थे, वहां वो जख्मी नक्सलियों का इलाज करते थे. दोनों डॉक्टर गोली लगे नक्सलियों को इलाज करते थे और सर्जरी कर उनकी गोली को भी बाहर निकालते थे. डॉक्टर समेत गिरफ्तार तीनों लोगों ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं.
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के नागद इलाके में टीएसपीसी का दस्ता प्रचार-प्रसार करने में लगा हुआ है. इसी सूचना पर मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में नागद स्कूल के पास से पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे. पुलिस ने मौके से दौड़ाकर विशेष मिस्त्री, मछिंद्र सिंह और राजकुमार यादव नामक व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ में तीनों ने बताया कि वो TSPC के दस्ते के लिए काम करते हैं. गिरफ्तार मछिंद्र सिंह और विशेष मिस्त्री ग्रामीण डॉक्टर हैं जो TSPC के नक्सलियों का इलाज करते हैं. गिरफ्तार समर्थकों के पास से पुलिस ने टीएसपीसी का 18 पर्चा भी बरामद किया है.
अनगड़ा मुठभेड़ में नक्सलियों को लगी है गोली, TSPC का टॉप कमांडर आक्रमण हैं बीमार
गिरफ्तार मछिंद्र सिंह और विशेष मिस्त्री ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिनों पहले पलामू चतरा सीमा पर अनगड़ा में हुए मुठभेड़ में टीएसपी के सदस्यों को गोली लगी है. उनका इलाज उन दोनों ने किया है. दोनों ने पुलिस को यह भी बताया है कि 10 लाख रुपये का इनामी टीएसपीसी का टॉप कमांडर आक्रमण बीमार है, जिसका इलाज मछिंद्र सिंह कर रहा है. मुठभेड़ के बाद वह दस्ते के पास गया था और सभी का इलाज किया था. दोनों डॉक्टर आक्रमण के साथ-साथ टॉप कमांडर शशिकांत के भी संपर्क में हैं.
इसे भी पढ़ें- माओवादी गुलशन के दो खबरी गिरफ्तार, पुलिस की मूवमेंट पर रखते थे नजर
नक्सलियों के मोबाइल चार्ज करने और सूचना उपलब्ध करवाते थे तीनों
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों व्यक्ति टीएसपीसी के कट्टर समर्थक हैं. मछिंद्र सिंह और विशेष मिस्त्री मनातू के इलाके में लोगों का इलाज करते हैं जबकि गिरफ्तार राजकुमार यादव टीएसपीसी का समर्थक है. पुलिस के अनुसार इलाज के साथ-साथ तीनों टीएसपीसी के दस्ते का मोबाइल को मानातू लाकर चार्ज करते थे. दस्ते को पुलिस की गतिविधि का सूचना देते थे. मनातू के बाजार इलाके से तीनों पुलिस और सुरक्षा बलों की हर गतिविधि पर की निगरानी करते थे. तीनों के पास से बरामद पर्ची में टीएसपीसी के बारे में कई जानकारी है, जिसे पुलिस अभियान के लिए इस्तेमाल कर रही है.