पलामू: हैदरनगर के भाई बिगहा के रहने वाले अतहर खान उर्फ मूरत खान के पुत्र आकिब जावेद ने जेपीएससी परीक्षा में 61 वां स्थान हासिल किया है. अकीब के जेपीएससी में सफल होने से भाई बिगहा समेत हैदरनगर प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि अकीब जावेद की सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ साथ माता पिता का बड़ा योगदान है.
ये भी पढ़ें: JPSC RESULT 2022: वेल्डर की बेटी सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा में किया टॉप, पहले प्रयास में ही मिली सफलता
सिलाई का काम करने वाले अतहर खान के बेटे अकीब जावेद की सफलता पर हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है. अजहर खान कहते हैं कि अकीब जावेद शुरू से ही शिक्षा के प्रति समर्पित रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अकीब से सीख लेनी चाहिए. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. आकिब को जेपीएससी में 61वां स्थान मिला है और अब वे झारखंड सरकार में अधिकारी के लिए ज्वाइन करेंगे. उनकी इस सफलता पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और बधाई का सिलसिला जारी है.