ETV Bharat / city

गुदड़ी का लाल: दर्जी के बेटे ने पास की JPSC परीक्षा, अब झारखंड सरकार में बनेगा अफसर - Jharkhand news

पलामू के हैदरनगर प्रखंड में भाई बिहगा के आकीब दावेद ने जेपीएससी में 61वां स्थान हासिल किया है. उनके पिता दर्जी का काम करते हैं. अब वह झारखंड सरकार में अधिकारी बनेंगे.

Tailor son in palamu clears JPSC exam
Tailor son in palamu clears JPSC exam
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 3:25 PM IST

पलामू: हैदरनगर के भाई बिगहा के रहने वाले अतहर खान उर्फ मूरत खान के पुत्र आकिब जावेद ने जेपीएससी परीक्षा में 61 वां स्थान हासिल किया है. अकीब के जेपीएससी में सफल होने से भाई बिगहा समेत हैदरनगर प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि अकीब जावेद की सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ साथ माता पिता का बड़ा योगदान है.

ये भी पढ़ें: JPSC RESULT 2022: वेल्डर की बेटी सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा में किया टॉप, पहले प्रयास में ही मिली सफलता

सिलाई का काम करने वाले अतहर खान के बेटे अकीब जावेद की सफलता पर हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है. अजहर खान कहते हैं कि अकीब जावेद शुरू से ही शिक्षा के प्रति समर्पित रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अकीब से सीख लेनी चाहिए. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. आकिब को जेपीएससी में 61वां स्थान मिला है और अब वे झारखंड सरकार में अधिकारी के लिए ज्वाइन करेंगे. उनकी इस सफलता पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और बधाई का सिलसिला जारी है.

पलामू: हैदरनगर के भाई बिगहा के रहने वाले अतहर खान उर्फ मूरत खान के पुत्र आकिब जावेद ने जेपीएससी परीक्षा में 61 वां स्थान हासिल किया है. अकीब के जेपीएससी में सफल होने से भाई बिगहा समेत हैदरनगर प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि अकीब जावेद की सफलता के पीछे उनकी मेहनत के साथ साथ माता पिता का बड़ा योगदान है.

ये भी पढ़ें: JPSC RESULT 2022: वेल्डर की बेटी सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा में किया टॉप, पहले प्रयास में ही मिली सफलता

सिलाई का काम करने वाले अतहर खान के बेटे अकीब जावेद की सफलता पर हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है. अजहर खान कहते हैं कि अकीब जावेद शुरू से ही शिक्षा के प्रति समर्पित रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अकीब से सीख लेनी चाहिए. वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं. आकिब को जेपीएससी में 61वां स्थान मिला है और अब वे झारखंड सरकार में अधिकारी के लिए ज्वाइन करेंगे. उनकी इस सफलता पर पूरे इलाके में खुशी का माहौल है और बधाई का सिलसिला जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.