ETV Bharat / city

शव मिलने के बाद गढ़वा के मेराल थाना पर पथराव, कई महिलाएं और पुलिस जवान घायल - Meral police station in Garhwa

गढ़वा के मेराल थाने (Meral Police Station) पर जमकर हंगामा हुआ है. करीब सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने थाना में घुसने की कोशिश की, जिसे रोकने पर पथराव शुरू (Stone Pelting at Meral Police Station)हो गया.घटना में कई महिलाएं और पुलिस जवानों को चोट लगी है.

Meral police station in Garhwa
Meral police station in Garhwa
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 2:24 PM IST

गढ़वा के मेराल थाने (Meral Police Station) पर आज जमकर हंगामा हुआ है. हासन दाग में यूरिया नदी श्मशान के पास 70 वर्षीय नथन चौधरी का शव मिलने और उसके बाद 4 संदिग्धों को थाने से छोड़ने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. करीब सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने थाना में घुसने की कोशिश की, जिसे रोकने पर पथराव शुरू (Stone Pelting at Meral Police Station)कर दिया गया. खबर के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा पुलिस की हथियार भी छिन ली गई थी, जिसे बाद में फेंक दिया गया.

देखें वीडियो

उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. पूरी घटना में कुछ महिलाएं और पुलिस जवानों को चोट लगी है. इधर जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अवध कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं. घटना के बाद से तनाव अब भी जारी है.

गढ़वा के मेराल थाने (Meral Police Station) पर आज जमकर हंगामा हुआ है. हासन दाग में यूरिया नदी श्मशान के पास 70 वर्षीय नथन चौधरी का शव मिलने और उसके बाद 4 संदिग्धों को थाने से छोड़ने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. करीब सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने थाना में घुसने की कोशिश की, जिसे रोकने पर पथराव शुरू (Stone Pelting at Meral Police Station)कर दिया गया. खबर के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा पुलिस की हथियार भी छिन ली गई थी, जिसे बाद में फेंक दिया गया.

देखें वीडियो

उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है. पूरी घटना में कुछ महिलाएं और पुलिस जवानों को चोट लगी है. इधर जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ अवध कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं. घटना के बाद से तनाव अब भी जारी है.

Last Updated : Aug 20, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.