पलामूः पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु में दलित बस्ती उजाड़ने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. इसके साथ ही एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया है. इसके साथ ही एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी ने बताया कि पुलिस अधिकारी और जवानों को कई निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पीड़ित परिवार से मिले और घटना से संबंधित जानकारी ली है.
यह भी पढ़ेंः पलामू में उजाड़े गए दलित बस्ती का डीसी ने लिया जायजा, कहा- सभी को बसाया जाएगा
गुरुवार की देर शाम तक एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी धूमा किस्कू मुरुमातु में कैंप किए थे. बता दें कि मुरुमातु घटना में 12 नामजद और 150 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में अब तक स्थानीय मुखिया इसरार अहमद, डॉ रसूल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
विवादित जमीन पर निषेधाज्ञा लागू की गई है और 50 से भी अधिक जवानों की तैनाती की गई है. प्रशासनिक अधिकारी इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं. पीड़ित मुसहर परिवारों को पांडू थाना के पुराने भवन में रखा गया है. बुधवार को पलामू डीसी सहित कई अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया था. प्रशासन की ओर से मुसहर समुदाय के लोगों को जमीन और आवास योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया गया. प्रशासन ने बताया कि मुरुमातु की घटना में नजर रखी जा रही है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को पहुंचेंगे मुरुमातुः पलामू के छत्तरपुर से भाजपा विधायक पुष्पा देवी ने पीड़ितों से मुलाकात की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है. पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु में दलित बस्ती उजाड़ने के मामले में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शुक्रवार पहुंचेंगे. मिली जानकारी के अनुसार दीपक प्रकाश पहले मेदिनीनगर आएंगे. इसके बाद मुरुमातु के लिए रवाना होंगे, जहां पीड़ित दलितों से मुलाकात करेंगे.