पलामू: पुलिस की कार्यशैली पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. अक्सर उनकी यह कार्यशैली मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर जाती है. ऐसा ही एक मामला पलामू में भी देखने को मिला, जहां एक व्यक्ति के शव के साथ पशुओं जैसा व्यवहार किया गया. रेलवे पुलिस एक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिक्शा पर पशुओं की तरह ले गई.
यह मामला डालटनगंज का है. रविवार की शाम डालटनगंज रेलवे स्टेशन से पास से एक किलोमीटर दूर आबादगंज रेलवे क्रासिंग के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने शव की पहचान के लिए शव को थाना में ही रखा था. सोमवार को मृतक की पहचान हुई. वह चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो का रहने वाला था.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: JMM का दावा जल्द बैठेंगे महागठबंधन के घटक दल, कांग्रेस ने कहा-एकजुट हैं हम
रेलवे पुलिस सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. लेकिन शव को किसी वाहन से न ले जाकर रिक्शे पर जानवरों की तरह रख दिया. इसके बाद जब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई, तब शव परिजनों को सौंप दिया गया.