पलामू: पलामू पुलिस ने एक दशक से फरार माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार माओवादी की तलाश पलामू और लातेहार की पुलिस 12 वर्षों से भी अधिक समय से कर रही थी. गिरफ्तार माओवादी के घर कुर्की की कार्रवाई पहले हो चुकी है, जबकि उस पर स्थाई वारंट था.
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के आबुन में रमेश उर्फ कृपाल जी घर पर रह रहा है. इसी सूचना के आलोक में पांकी थाना की पुलिस ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया है. कृपाल पलामू और लातेहार के इलाके में सक्रिय था. पुलिस के अनुसार कृपाल 2008 -09 से माओवादी दस्ते में सक्रिय था और कई बड़े हमलों में शामिल रहा है. 2013 के बाद उसके बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.