पलामू: नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाती रहती है. ऐसा ही एक अभियान पलामू के सुदूरवर्ती इलाके में चलाया गया जहां बच्चों के बीच देशभक्ति और साहित्यिक भावना को जागृत करने के लिए कविता पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के बीच कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा रचित वीर तुम बढ़े चलो कविता का पाठ कराया गया. कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दर्जनों बच्चों को पलामू पुलिस ने पुरस्कृत किया है और उनके इस जज्बे को सलाम किया है.
ये भी पढे़ं- सरायकेला में सड़क पर लहूलुहान पड़े बाइक सवारों की मंत्री बन्ना गुप्ता ने की मदद, काफिला रोक पहुंचवाया अस्पताल
बच्चों में दिखा उत्साह
पलामू पुलिस द्वारा आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों ने उत्साह दिखाया है. पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाका माने जाने वाला नौडीहा बाजार के इलाके के बच्चों ने पहाड़ियों के बीच तिरंगे के साथ वीर तुम बढ़े चलो कविता का पाठ किया है.बच्चों का यह पाठ उस इलाके का है जिस इलाके में सरकारी तंत्र को पहुंचने में दशकों लग गए हैं. पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे के रहने वाले खुशहाल शुक्ला बताते है कि इस तरह का आयोजन से बच्चों के मन में उत्साह जगता है.
बच्चों को पुरस्कार देगी पुलिस
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 500 से अधिक बच्चों को पलामू पुलिस पुरस्कृत करेगी और उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी करेगी. बच्चों के मन में साहित्यिक और देशभक्ति की भावना को जागरूक करने के लिए पुलिस मदद कर रही है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पहले के जमाने में कविता पाठ और कविता पाठ की शैली पढ़ाई महत्वपूर्ण हिस्सा थी. पुलिस की ये पहल है बच्चों के बीच जागरूकता लाएगी.
तीन श्रेणियों में आयोजित हुई प्रतियोगिता
पलामू पुलिस ने कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन तीन श्रेणियों में किया था. जिसमें पहले कविता पाठ का वीडियो बनाकर पुलिस को भेजना था. पलामू पुलिस को 500 से अधिक बच्चों ने वीडियो बनाकर भेजा था. बेहतर कविता पाठ करने वाले 18 बच्चों को पलामू पुलिस ने पुरस्कृत किया है.द्वारिका प्रसाद महेश्वरी द्वारा रचित वीर तुम बढ़े चलो कविता पाठ पांचवीं से आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था. इस श्रेणी में शगुफ्ता परवीन को प्रथम दीपांशु पांडे को द्वितीय और आस्था अग्रवाल को तृतीय स्थान मिला है. आठवीं से दशवी क्लास के श्रेणी के लिए जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित हिमाद्रि तुंग श्रृंग से खुशहाल शुक्ला को प्रथम जया कुमारी को द्वितीय और गुलनाज प्रवीण को तृतीय स्थान मिला है. 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित शक्ति और क्षमा कविता पाठ दिए गए थे. इस श्रेणी में अर्पिता मिश्रा को प्रथम प्रीति पांडे के द्वितीय और सिद्धांत राज को तीसरा स्थान मिला है.