पलामू: जिले में सरकारी शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने की पहल की गई है. गुरुवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ शिक्षकों ने बैठक की. इस बैठक में सभी अभिभावकों से सलाह मांगी गई कि शिक्षा को कैसे बेहतर किया जाए.
पलामू में 2900 सरकारी स्कूल है. सभी स्कूलों में एक साथ बैठक का आयोजन किया गया था. पलामू जिला प्रशासन ने इस अभियान को पैरेंट टीचर मीट का नाम दिया है. पलामू डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने अभियान के तहत कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: मानव तस्करों के चंगुल से आजाद हुई नाबालिग का सीडब्ल्यूसी के सामने बयान दर्ज, भेजी गई शेल्टर होम
निरीक्षण में कई स्कूलों में अनिमियता पाई गई. कई को डीसी ने लापरवाही के लिए झाड़ा और सुधार करने का निर्देश जारी किया. डीसी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि शिक्षा को बेहतर करने की पहल की गई है. इसी क्रम में कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. डीसी ने बताया कि कई जगह अनिमियता पकड़ी गई है, जिसे सुधार का निर्देश जारी किया गया है.