पलामू: जिले में झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में फंस कर एक गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद से डॉक्टर फरार है. कहा जा रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन दे दिया जिसकी वजह से कुछ ही देर बार जच्चा और बच्चा की मौत हो गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पलामू के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में रिताम देवी नाम की गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के धनंजय यादव नाम के झोलाछाप डॉक्टर के पास गई थी. जिसके बाद उसने रिताम को इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के कुछ ही देर बाद रिताम देवी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने बताया था कि प्रसव के लिए ऑपरेशन करना होगा, जिसके बाद वह उसे कमरे में ले गया और इंजेक्शन दिया. कुछ देर बाद ही वह आया और बोला कि महिला की हालत खराब है, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाएं. परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो रिताम देवी की मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया तो झोलाछाप डॉक्टर और अन्य कर्मी वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: नाबालिग लड़की की दर्दनाक दास्तान! पहले घर में हुआ यौन शोषण, फिर दुष्कर्म करने वाले से मां ने किया समझौता
मृतक के परिजनों के अनुसार, झोलाछाप डॉक्टर ने शुरुआत में दो लाख रुपये देकर मामले को दबाना चाहा. लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पूरे मामले पर पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी दी गई है और झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.