पलामूः पलामू कमिश्नर जटाशंकर चौधरी बुधवार को औचक निरीक्षण करने पाटन प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. लेकिन कार्यालय से बीडीओ और सीओ गायब थे और सिर्फ दो कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचकर दैनिक कार्य निष्पादित करते दिखे. कमिश्नर के पहुंचने की सूचना पर बीडीओ और सीओ एक घंटे की देरी से पहुंचे.
यह भी पढ़ेंःसाइबर अपराधियों ने पलामू कमिश्नर और गुमला डीसी का बनाया फर्जी अकाउंट, कई लोगों को भेजे मैसेज
करीब एक घंटे की देरी से सीओ और बीडीओ कार्यालय पंहुचे. हालांकि, कमिश्नर ने मामले को गंभीरता ले लिया और सीओ बीडीओ के साथ साथ गायब सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. इसके साथ ही सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. कमिश्नर के निरीक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि पाटन प्रखंड के कर्मचारी सरकारी दस्तावेज को अपने घर पर ले जाते हैं. प्रखंड कार्यालय के कई जरूरी रजिस्टर गायब थे. इस संबंध में कमिश्नर ने पूछा तो बताया गया कि कर्मचारी अपने घर ले गए हैं.
कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है कि ड्यूटी आवर में मुख्यालय में रहें. निरीक्षण में दौरान पाया गया कि प्रखंड कार्यालय के अधिकारी देर से पहुंचते हैं. गायब अधिकारी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं था. बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधिकारियों और कर्मियों को यह भी पता नहीं कि उनके कार्यालय को कौन खोलता है. इस मामले में कमिश्नर जटाशंकर चौधरी ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई का आदेश दिया है.