पलामू: सुजीत सिन्हा गिरोह के कुख्यात शूटर हरि तिवारी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हरि तिवारी को पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है. हरि तिवारी के साथ सुजीत सिन्हा का भांजा सूरज को भी गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात शूटर हरि तिवारी को पुलिस दो वर्षों से तलाश कर रही थी.
हरि तिवारी और सूरज पर पलामू, रांची, जमशेदपुर और हजारीबाग में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पलामू में दर्जनों रंगदारी की घटनाओं में पुलिस कुख्यात शूटर हरि तिवारी और सूरज की तलाश कर रही थी. पलामू पुलिस के अधिकारियों की एक टीम सबसे पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में अंतरराष्ट्रीय पोर्ट बनकर तैयार, CM रघुवर दास ने पीएम मोदी को उद्घाटन का दिया न्योता
पलामू में सुजीत सिन्हा गिरोह के कुख्यात शूटर हरि तिवारी का आतंक था. पलामू में कई हत्याकांड में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसके घर पर कई बार पुलिस ने कुर्की की है. जबकि उसने नाम पर स्थाई वारंट भी जारी हुआ है. कुख्यात शूटर हरि तिवारी कई बड़े हमलों का है आरोपी है.