पलामू: पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के टॉप कमांडर में से एक इंदल पासवान को बिहार से गिरफ्तार किया है. इंदल पासवान पर झारखंड, बिहार और यूपी के कई इलाकों में बड़े अपराधिक वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. झारखंड और बिहार पुलिस को इंदल पासवान की काफी दिनों से तलाश थी. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदल पासवान बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में है. जिसके बाद झारखंड और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की और इंदल को दबोच लिया.
पलामू पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि JJMP नक्सली बिहार के औरंगाबाद में छिपा हुआ है. जिसके बाद पलामू की हुसैनाबाद पुलिस और बिहार के टंडवा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से मुंगिया के इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी में इंदल पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इंदल पासवान कथित तौर पर झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके में जेजेएमपी का संचालनकर्ता था. अकेले हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में इंदल पासवान पर गंभीर अपराध के मामले में एक दर्जन एफआईआर दर्ज हैं. जबकि बिहार के टंडवा नबीनगर अंबा समेत कई इलाकों में इंदल पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: भाकपा माओवादियों की नई चाल! नक्सलियों के अफवाह के खिलाफ पोस्टर जारी कर रही पलामू पुलिस
इंदल पासवान पलामू के हुसैनाबाद के इलाके में रंगदारी वसूलता था. इसी गिरोह के सदस्य ने एक बार बिहार के अंबा और नबीनगर के बीच में रंगदारी के लिए एक स्कूल बस में आग लगा दी थी. इस वारदात ने झारखंड और बिहार दोनों राज्यों में काफी सुर्खियां बटोरी थी. इंदल पासवान पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झगड़ा के सुकनाडेरा का रहने वाला है.