पलामू: ओमिक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर के खतरों के बीच लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिले में कोविड 19 का फर्स्ट डोज लेने वाले दो लाख लोग दूसरा डोज लेने के लिए सामने नहीं आए हैं जबकि उनके वैक्सीनेशन का समय कब का खत्म हो चुका है. लोगों की इस लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है.
ये भी पढे़ं- Corona In Jharkhand: बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र ने जारी किया हाई अलर्ट, झारखंड को कड़े कदम उठाने के निर्देश
वैक्सीनेशन के लिए कॉल सेंटर की स्थापना
पलामू जिला प्रशासन ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लेने वालों के लिए कॉल सेंटर की स्थापना की है. इसके जरिए दूसरा डोज नहीं लेने वाले लोगों को मॉनिटर किया जा रहा है. उन्हें लगातार कॉल के माध्यम से दूसरी डोज लेने के लिए बोला जा रहा है. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल सिंह मुताबिक इस कॉल सेंटर से प्रतिदिन करीब 15 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि पहला डोज ले चुके व्यक्ति दूसरा डोज लेने के लिए सामने आएं.
पलामू में कोरोना संक्रमित
लोगों की लापरवाही के बीच पलामू में कोरोना संक्रमण का मामला फिर सामने आने लगा है. बुधवार (29 अक्टूबर) को हुसैनाबाद में जहां एक मरीज मिला था वहीं गुरुवार को दो व्यक्तियों में संक्रमण मिला है. एक संक्रमित सीआरपीएफ का जवान है जो नक्सल विरोधी अभियान के लिए जिले में तैनात है.
पलामू में कोरोना का आंकड़ा
पलामू में अब तक 12 लाख लोगों ने कोविड-19 की जांच करवाई है, जिसमें से 12 हजार 185 लोग पॉजिटिव निकले थे और ठीक हो गए है. पलामू में कोविड 19 से अब तक110 लोगों की मौत हुई है. पलामू में कोविड- 19 को लेकर वैक्सीनेशन तेज कर दिया गया है. अब तक 9.80 लाख लोगों ने कोविड-19 का वैक्सीन ले लिया है. पलामू में लक्ष्य के अनुसार अब तक 70 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ले लिया है.