ETV Bharat / city

पलामू के चक इलाके में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, लोगों से की पीएलजीए में भर्ती होने की अपील - पलामू समाचार

पलामू में मनातू थाना क्षेत्र के चक में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. पोस्टर के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि पीएलजीए में भर्ती होने के लिए स्कूल भवन, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना आवेदन जमा करें. इलाके में नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने से लोग दहशत में है. वहीं पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जुट गई है.

Naxalites pasted posters in Palamu
नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 9:31 AM IST

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को अपना भर्ती केंद्र बना दिया है. माओवादी दो से सात दिसंबर तक अपना पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. माओवादी फौजी कार्रवाई के लिए पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी (PLGA) का इस्तेमाल करते हैं. पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के चक में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. इसी पोस्टर के माध्यम से उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को अपना भर्ती केंद्र बताया है. पोस्टर भाकपा माओवादी जनमुक्ति छापामार सेना पीएलसीए के द्वारा फेंका गया है.


इसे भी पढ़ें: CPI Maoist Poster: चाईबासा में नक्सली पोस्टर से दहशत का माहौल, पुलिस ने जब्त किए बैनर



नक्सली पोस्टर चक्के बाजार इलाके में चिपकाया गया है और कई जगहों पर फेंका भी गया है. पोस्टर में माओवादियों ने लोगों से पीएलजीए में भर्ती होने की अपील की है. माओवादियों ने लिखा है कि पीएनजीए में भर्ती होने के लिए लोग स्कूल भवन, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना आवेदन जमा करें. पोस्टर की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. पलामू में एक लंबे समय के बाद माओवादियों ने इस तरह के पोस्टर चिपकाए हैं.


सीआरपीएफ के कुछ ही दूरी पर चिपकाए पोस्टर


चक के इलाके में 2015 के बाद से माओवादियों की धमक बंद हो गई थी. चक में सीआरपीएफ और जैप का कैम्प है. जिस जगह पर माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है, उस जगह से कैम्प की दूरी केवल एक किलोमीटर है. माओवादियों के पोस्टर चिपकाए जाने से इलाके में दहशत है.

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को अपना भर्ती केंद्र बना दिया है. माओवादी दो से सात दिसंबर तक अपना पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. माओवादी फौजी कार्रवाई के लिए पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गोरिल्ला आर्मी (PLGA) का इस्तेमाल करते हैं. पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन पलामू के अति नक्सल प्रभावित इलाके मनातू थाना क्षेत्र के चक में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है. इसी पोस्टर के माध्यम से उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल भवन और पंचायत भवन को अपना भर्ती केंद्र बताया है. पोस्टर भाकपा माओवादी जनमुक्ति छापामार सेना पीएलसीए के द्वारा फेंका गया है.


इसे भी पढ़ें: CPI Maoist Poster: चाईबासा में नक्सली पोस्टर से दहशत का माहौल, पुलिस ने जब्त किए बैनर



नक्सली पोस्टर चक्के बाजार इलाके में चिपकाया गया है और कई जगहों पर फेंका भी गया है. पोस्टर में माओवादियों ने लोगों से पीएलजीए में भर्ती होने की अपील की है. माओवादियों ने लिखा है कि पीएनजीए में भर्ती होने के लिए लोग स्कूल भवन, पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्रों में अपना आवेदन जमा करें. पोस्टर की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. पलामू में एक लंबे समय के बाद माओवादियों ने इस तरह के पोस्टर चिपकाए हैं.


सीआरपीएफ के कुछ ही दूरी पर चिपकाए पोस्टर


चक के इलाके में 2015 के बाद से माओवादियों की धमक बंद हो गई थी. चक में सीआरपीएफ और जैप का कैम्प है. जिस जगह पर माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया है, उस जगह से कैम्प की दूरी केवल एक किलोमीटर है. माओवादियों के पोस्टर चिपकाए जाने से इलाके में दहशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.