ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर पलामू के अस्पतालों में मॉक ड्रिल, DC समेत कई टॉप अधिकारियों ने लिया जायजा - पलामू के अस्पतालों में मॉक ड्रिल

झारखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. पलामू में भी कोरोना कोरोना की रफ्तार तेज है. ऐसे में संक्रमण से निपटने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल की गई. पलामू के सभी सरकारी अस्पतालों में एकसाथ मॉक ड्रिल की गई.

mock drill for corona in palamu
पलामू के अस्पतालों में मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:57 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 11:09 AM IST

पलामूः कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पलामू में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 150 से पार कर गई है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर शनिवार को पूरे पलामू में एक साथ सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गयी. इस दौरान कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्यकर्मी कितने सजग हैं और मरीजों के इलाज के लिए कितने संसाधन उपलब्ध हैं. इसका जायजा लिया गया. पलामू डीसी शशि रंजन ने मॉक ड्रिल के क्रम में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. इस दौरान उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ेंः Love Story Simdega: सिमडेगा में युवक ने पिता व्हाट्सएप पर लिखा-सॉरी पापा, गायब लड़की संग पेड़ पर लटका मिला शव

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन सजगः डीसी

मॉक ड्रिल के क्रम में डीसी ने एमएमसीएच में ऑक्सीजन बेड मेडिसिन और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को उन्होंने कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी शशि रंजन ने बताया कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. एक साथ पूरे जिले में मॉक ड्रिल किया गया है. आईसीयू बेडों की संख्या बढ़ाकर 75 कर दी गई है.

जानकारी देते डीसी
उन्होंने बताया कि एमएमसीएच के अलावा हुसैनाबाद में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है. जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की सुविधा बढ़ाई जा रही है और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है. संक्रमण को देखते हुए जांच में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भी पलामू सिविल सर्जन की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल में एंबुलेंस से अचानक मरीज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. अलर्ट मोड में स्वास्थ्यकर्मी वहां मौजूद थे. उन्होंने मरीज़ को तत्काल कोविड वार्ड में ले जाकर जांच और इलाज शुरू की. ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर वहां स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से उसे ऑक्सीजन लगाया गया. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने मॉक ड्रिल को सफल बताया. उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर जांच के साथ साथ वैक्सीन भी देने का काम हो रहा हैय. उन्होंने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी.

सिविल सर्जन ने कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सभी को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कर संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सर्दी खांसी बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच जरूर कराएं. ताकि उनका ससमय उपचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि जांच और सावधानी से वो अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पर्याप्त है. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. लोग स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें. क्योंकि इस परिस्थिति से निपटने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.

पलामूः कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पलामू में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 150 से पार कर गई है. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर शनिवार को पूरे पलामू में एक साथ सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गयी. इस दौरान कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्यकर्मी कितने सजग हैं और मरीजों के इलाज के लिए कितने संसाधन उपलब्ध हैं. इसका जायजा लिया गया. पलामू डीसी शशि रंजन ने मॉक ड्रिल के क्रम में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. इस दौरान उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ेंः Love Story Simdega: सिमडेगा में युवक ने पिता व्हाट्सएप पर लिखा-सॉरी पापा, गायब लड़की संग पेड़ पर लटका मिला शव

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन सजगः डीसी

मॉक ड्रिल के क्रम में डीसी ने एमएमसीएच में ऑक्सीजन बेड मेडिसिन और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को उन्होंने कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीसी शशि रंजन ने बताया कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसे देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. एक साथ पूरे जिले में मॉक ड्रिल किया गया है. आईसीयू बेडों की संख्या बढ़ाकर 75 कर दी गई है.

जानकारी देते डीसी
उन्होंने बताया कि एमएमसीएच के अलावा हुसैनाबाद में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है. जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की सुविधा बढ़ाई जा रही है और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है. संक्रमण को देखते हुए जांच में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.

अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भी पलामू सिविल सर्जन की उपस्थिति में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल में एंबुलेंस से अचानक मरीज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा. अलर्ट मोड में स्वास्थ्यकर्मी वहां मौजूद थे. उन्होंने मरीज़ को तत्काल कोविड वार्ड में ले जाकर जांच और इलाज शुरू की. ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर वहां स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से उसे ऑक्सीजन लगाया गया. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने मॉक ड्रिल को सफल बताया. उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर जांच के साथ साथ वैक्सीन भी देने का काम हो रहा हैय. उन्होंने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी.

सिविल सर्जन ने कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सभी को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कर संक्रमण से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सर्दी खांसी बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच जरूर कराएं. ताकि उनका ससमय उपचार किया जा सके. उन्होंने कहा कि जांच और सावधानी से वो अपने परिवार को संक्रमण से बचा सकते हैं. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह पर्याप्त है. लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. लोग स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें. क्योंकि इस परिस्थिति से निपटने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.

Last Updated : Jan 9, 2022, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.