पलामू: झारखंड में नक्सली इलाके के मोबाइल टावर 4G में अपग्रेड किए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. झारखंड में नक्सल हीट इलाके में बीएसएनएल के 764 मोबाइल टावर हैं जो 3G और 2G हैं. इसके कारण इलाके में तैनात सुरक्षा बल और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा नक्सल अभियान में भी तेजी आएगी और झारखंड में नक्सली कमजोर होंगे.
बुधवार को पलामू में सीएम हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इससे पहले कार्यक्रम का जायजा लेने पलामू और गढ़वा जिला के प्रभारी और झारखंड सरकार के आईटी सचिव कृपानंद झा पलामू दौरे पहुंचे. यहां उन्होंने चैनपुर और रामगढ़ के पंचायतों का दौरा कर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का जायजा लिया. यहां उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में नक्सली इलाके में बीएसएनएल के मोबाइल टावर को अपग्रेड करने की अनुमति मिल गई है. अब बीएसएनएल के सभी मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड किया जाएगा. उन्होंने बताया कि झारखंड के सभी पंचायतों को झार नेट से जोड़ा जाएगा ताकि राज्य के वरीय अधिकारी सीधे पंचायतों के जनप्रतिनिधि और कर्मियों से विकास योजनाओं की समीक्षा कर सकें. उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा जा रहा है. अगले वित्तीय वर्ष तक इस योजना को पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: टॉप नक्सली कमांडर्स पर बढ़ायी जाएगी इनाम की राशिः यहां देखिए पूरी लिस्ट
आईटी सचिव कृपानंद झा ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पूरे झारखंड में अब तक 11 लाख आवेदन मिले हैं. जिसके से 67 प्रतिशत का निष्पादन हो चुका है. जबकि पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक 80 हजार आवेदन मिले हैं, जिसमें से 60 प्रतिशत का निष्पादन हो चुका है. उन्होंने बताया कि सभी आवेदन को ऑनलाइन प्रक्रिया से जोड़ा गया है. सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट बनाया है. वेबसाइट पर ही पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार की योजना है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को आगे तक ले जाया जाए. पलामू डीसी शशि रंजन ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों काफी उत्साह है लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा ले रहे हैं.