ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड

भानू प्रताप शाही 2014 में 'नौजवान संघर्ष मोर्चा' से चुनाव लड़कर बीजेपी के अनंत प्रताप देव को मात देकर भवनाथपुर सीट पर कब्जा जमाया. बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीतने के बावजूद भी विधायक भानु ने बीजेपी सरकार की नीतियों का मुखर होकर समर्थन किया और विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी में शामिल होकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदारी पेश किया है.

भानू प्रताप शाही का रिपोर्ट कार्ड
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 9:20 AM IST

Updated : Nov 6, 2019, 2:24 PM IST

गढ़वा: जिले की भवनाथपुर विधानसभा सीट अनारक्षित है. विश्व प्रसिद्ध श्री वंशीधर मन्दिर की वजह से यह क्षेत्र विश्व के मानस पटल पर है. वैसे केतार में भगवती मंदिर, वंशीधर नगर में राजा पहाड़ी शिव मंदिर और आसमान को छूने की अठखेलियां करती खूबसूरत पहाड़ियां लोगों को बरबस अपनी ओर खींचती है.

वीडियो में देखिए रिपोर्ट कार्ड

तुलसीदामर में लाइम स्टोन और टाउनशिप में डोलोमाइट खदान लोगों को रोजगार से जोड़े हुए है. राजनीतिक रूप से अति जागृत इस क्षेत्र के प्रायः जनप्रतिनिधि मंत्री के पद पर भी आसीन होते आये हैं. फिलहाल इस सीट पर दूसरी बार झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही का कब्जा है.

ये भी पढ़ें - अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

भानु प्रताप शाही ने 2014 में 'नवजवान संघर्ष मोर्चा' की टिकट पर चुनाव लड़ा और मोदी लहर पर सवार होकर चुनावी मैदान में डटे अनंत प्रताप देव को 2661 वोटों से धूल चटा दी थी. बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीतने के बावजूद भी विधायक भानु ने बीजेपी सरकार की नीतियों का मुखर होकर समर्थन किया और विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदारी पेश की है.

मोदी लहर को चीरते हुए हुआ था भानु का उदय

भानु प्रताप शाही के दोनों कार्यकाल में शानदार विकास के कार्य हुए हैं. पहली बार 2005 में चुनाव जीतने के बाद ऐसे काम किये जो मिसाल बन गए, लेकिन राजनीतिक अनुभव पूर्ण नहीं होने के कारण 2009 में विधानसभा नहीं पहुंचे. 2014 में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता की नब्ज को बारीकी से पहचाना और वर्षों पुरानी परेशानियों को खत्म करने की ठानी.

ये भी पढ़ें - कैंसर को मात देकर पहुंची ग्रीस, लौह नगरी की रीतु ने जीता आयरन अवार्ड

विधायक बनने के बाद सिंचाई, सड़क, अंतरराज्यीय पुल सहित कई पुल-पुलिया, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी समस्या खत्म हो चुकी है. वंशीधर नगर में जेल, कोर्ट भवन, ट्रॉमा सेंटर, प्रखंड स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालयों के भवन बनाये गए हैं. हालांकि, कुछ विकास कार्य अधूरे भी रह गये हैं जिसमें से वंशीधर नगर उटारी को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनवाना, भवनाथपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगवाना, कई स्थानों पर खदान चालू कराने जैसे काम शामिल हैं.

विपक्ष ने खोली पोल

वैसे, जेवीएम नेता विजय कुमार केसरी ने विधायक के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं हुआ है. सड़कों की हालत खस्ता है. क्षेत्र की जनता मन बनाकर बैठी है कि इस बार भानू प्रताप शाही विधानसभा का मुंह नहीं देख पायेंगे.

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायक भानुप्रताप शाही को 10 में से 6.3 नंबर दिए हैं. यानी विधायक भानु का स्कोर कार्ड शानदार है. चुनाव तक अगर यही स्थिति बनी रही तो विधायक भानू को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.

गढ़वा: जिले की भवनाथपुर विधानसभा सीट अनारक्षित है. विश्व प्रसिद्ध श्री वंशीधर मन्दिर की वजह से यह क्षेत्र विश्व के मानस पटल पर है. वैसे केतार में भगवती मंदिर, वंशीधर नगर में राजा पहाड़ी शिव मंदिर और आसमान को छूने की अठखेलियां करती खूबसूरत पहाड़ियां लोगों को बरबस अपनी ओर खींचती है.

वीडियो में देखिए रिपोर्ट कार्ड

तुलसीदामर में लाइम स्टोन और टाउनशिप में डोलोमाइट खदान लोगों को रोजगार से जोड़े हुए है. राजनीतिक रूप से अति जागृत इस क्षेत्र के प्रायः जनप्रतिनिधि मंत्री के पद पर भी आसीन होते आये हैं. फिलहाल इस सीट पर दूसरी बार झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही का कब्जा है.

ये भी पढ़ें - अक्षय कुमार के पहले म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

भानु प्रताप शाही ने 2014 में 'नवजवान संघर्ष मोर्चा' की टिकट पर चुनाव लड़ा और मोदी लहर पर सवार होकर चुनावी मैदान में डटे अनंत प्रताप देव को 2661 वोटों से धूल चटा दी थी. बीजेपी के खिलाफ चुनाव जीतने के बावजूद भी विधायक भानु ने बीजेपी सरकार की नीतियों का मुखर होकर समर्थन किया और विधानसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी में शामिल हो गए और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदारी पेश की है.

मोदी लहर को चीरते हुए हुआ था भानु का उदय

भानु प्रताप शाही के दोनों कार्यकाल में शानदार विकास के कार्य हुए हैं. पहली बार 2005 में चुनाव जीतने के बाद ऐसे काम किये जो मिसाल बन गए, लेकिन राजनीतिक अनुभव पूर्ण नहीं होने के कारण 2009 में विधानसभा नहीं पहुंचे. 2014 में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता की नब्ज को बारीकी से पहचाना और वर्षों पुरानी परेशानियों को खत्म करने की ठानी.

ये भी पढ़ें - कैंसर को मात देकर पहुंची ग्रीस, लौह नगरी की रीतु ने जीता आयरन अवार्ड

विधायक बनने के बाद सिंचाई, सड़क, अंतरराज्यीय पुल सहित कई पुल-पुलिया, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी समस्या खत्म हो चुकी है. वंशीधर नगर में जेल, कोर्ट भवन, ट्रॉमा सेंटर, प्रखंड स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालयों के भवन बनाये गए हैं. हालांकि, कुछ विकास कार्य अधूरे भी रह गये हैं जिसमें से वंशीधर नगर उटारी को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनवाना, भवनाथपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगवाना, कई स्थानों पर खदान चालू कराने जैसे काम शामिल हैं.

विपक्ष ने खोली पोल

वैसे, जेवीएम नेता विजय कुमार केसरी ने विधायक के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि क्षेत्र में कहीं भी विकास नहीं हुआ है. सड़कों की हालत खस्ता है. क्षेत्र की जनता मन बनाकर बैठी है कि इस बार भानू प्रताप शाही विधानसभा का मुंह नहीं देख पायेंगे.

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने विधायक भानुप्रताप शाही को 10 में से 6.3 नंबर दिए हैं. यानी विधायक भानु का स्कोर कार्ड शानदार है. चुनाव तक अगर यही स्थिति बनी रही तो विधायक भानू को जीतने से कोई नहीं रोक सकता है.

Intro:गढ़वा।V/O-1 जिले की भवनाथपुर विधान सभा सीट अनारक्षित है। विश्व प्रसिद्ध श्री वंशीधर मन्दिर के वजह से यह क्षेत्र विश्व के मानस पटल पर है। वैसे केतार में भगवती मन्दिर, वंशीधर नगर में राजा पहाड़ी शिव मंदिर, सोन और कनहर की कलकल बहती नदियां, सुखलदरी, गुरुसिंधुर जैसे जलप्रपात, संगीत की धुन विखेरती जंगले, आसमान को छूने की अठखेलियां करती खूबसूरत पहाड़ियां लोगों को बरवस अपनी ओर खींचती हैं। तुलसीदामर में लाइम स्टोन और टाउनशिप में डोलोमाइट खदान लोगों को रोजगार से जोड़े हुए है। राजनीतिक रूप से अति जागृत इस क्षेत्र के प्रायः जनप्रतिनिधि मंत्री के पद पर भी आसीन होते आये हैं। फिलवक्त इस सीट पर दूसरी बार झारखण्ड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही का कब्जा है।इसके पूर्व भानु प्रताप शाही को 2005 में चुनाव जीतने के बाद मधुकोड़ा के नेतृत्व में गठित सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था।


Body: मोदी लहर को चीरते हुए हुआ था भानु का उदय

भानु प्रताप शाही ने 2014 में अपनी पार्टी नवजवान संघर्ष मोर्चा की टिकट पर चुनाव लड़ा।मोदी लहर पर सवार होकर चुनावी मैदान में डटे अनन्त प्रताप देव को 2661 वोटों के अंतर से धूल चटा दिया था।भाजपा के खिलाफ चुनाव जीतने के बावजूद भी विधायक भानु ने भाजपा सरकार की नीतियों का मुखर होकर समर्थन करते रहे। झारखण्ड विधान सभा चुनाव के येन पूर्व भाजपा में शामिल हो गए और भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल दावेदार बन गए हैं।

पीटूसी-ओपनिंग



V/O-2 भानु प्रताप शाही के दोनों कार्यकाल में शानदार विकास के कार्य हुए हैं। पहली बार 2005 में चुनाव जीतने के बाद ऐसे काम किये जो मिशाल बन गए लेकिन राजनीतिक अनुभव पूर्ण नहीं होने के कारण 2009 में विधान सभा नहीं पहुंचे। 2014 में चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता की नब्ज को बारीकी से पहचानी और उनकी वर्षों पुरानी परेशानियों को खत्म करने की ठानी। बतौर भानु उनके विधायक बनने के बाद सिचाई, सड़क, अंतरराज्यीय पुल सहित कई पुल-पुलिया, पेयजल, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की बुनियादी समस्या खत्म हो चुकी है। वंशीधर नगर में जेल, कोर्ट भवन, ट्रामा सेंटर, प्रखण्ड स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालयों के भवन बनाये गए हैं।हालांकि वंशीधर नगर को जिला और भवनाथपुर को अनुमंडल बनवाने, भवनाथपुर में सीमेंट फैक्ट्री लगवाने, कई स्थानों पर खदान चालू कराने के कुछ काम अभी भी अधूरा है।

बाइट-विधायक भानु प्रताप शाही

V/O-3 झारखण्ड विकास मोर्चा के नेता विजय कुमार केशरी ने विधायक के दावे को सिरे से खारिज किया है। कहा है कि कहीं विकास नहीं हुआ है। सड़कों का हाल खस्ता है। क्षेत्र की जनता मन बनाकर बैठी है। इस बार वह विधान सभा का मुंह नहीं देखेंगे।

पीटूसी-

बाइट-वोटर्स-

V/O-4 भवनाथपुर के वोटर्स के अनुसार विधायक भानु प्रताप शाही ने काफी काम किया है। कुछ कार्य अधूरे रह गए हैं जिसे विधायक भानु ही पूरा करेंगे।
भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता ने विधायक भानुप्रताप शाही को 10 में से 8 नम्बर दिए है। यानी विधायक भानु का स्कोर कार्ड शानदार है। चुनाव तक यही स्थिति बनी रही तो विधायक भानू को राजनीति की अगली पारी का मौका मिल भी सकता है।

पीटूसी-क्लोजिंग




Conclusion:
Last Updated : Nov 6, 2019, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.