रांची: दशम फॉल के पास नक्सली मुठभेड़ में शहीद अखिलेश राम के शव का अंतिम संस्कार किया गया. शनिवार की सुबह उनके घर से शव यात्रा निकाली गई, जिसमें पांकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, पुलिस निरीक्षक प्रमोद रंजन समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस दौरान शहीद अखिलेश अमर रहे, अखिलेश तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे जैसे गगनभेदी नारों से उंदरी और आसपास का इलाका गुंजायमान हो गया.
घर में मचा है कोहराम
शुक्रवार की देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी, मां और बच्चे पार्थिव शरीर से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगे. महिलाओं के चित्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. महिलाएं रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी.
श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा हुजूम
शहीद अखिलेश के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए घर पर दोपहर से ही परिजनों और शुभचिंतकों की भीड़ जुटने लगी. शुक्रवार की संध्या पार्थिव शरीर पहुंचते ही श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी विपुल शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, पाकी विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, डीएसपी अनूप बड़ाईक, मुखिया जितेंद्र शुक्ला समेत कई लोगों ने रात में ही शहीद के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: बिहार राज्य के मंत्री ने लिया साहिबगंज बाढ़ का जायजा, राजनीतिक पार्टियों से मदद की अपील
इस दौरान सभी ने शहीद के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. डीआईजी ने कहा कि नक्सलियों ने कायरता पूर्वक हमारे जवानों पर हमला किया है. इससे हमारे जवानों और पदाधिकारियों का मनोबल गिरने वाला नहीं है. हम नक्सलियों के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे. जल्द ही उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.