पलामूः जिले में शराब माफिया सक्रिय है और तस्करी को लेकर नई नई तरकीब अपना रहे हैं. बुधवार को इस नये तरकीब का खुलासा पलामू पुलिस ने किया है. शराब माफिया नारियल और सुखी लड़की की आड़ में शराब की खेप बिहार (Wine Consignment) भेज रहा था. लेकिन पुलिस ने नेशनल हाइवे 98 पर शराब लदा ट्रक जब्त किया है. इसके साथ ही दो ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः कोडरमा में आरपीएफ का ऑपरेशन सतर्क, तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड से बड़े पैमाने पर शराब की खेप पहुंचाया जा रहा है. इसको लेकर तरह तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं. दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली कि शराब की खेप बिहार जाने वाली है. इस सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे 98 और नेशनल हाइवे 75 पर गहन वाहन चेकिंग शुरू की गई. इसी दौरान नावाबाजार थाना के पास नेशनल हाइवे 98 पर एक ट्रक की जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.
पुलिस ने ट्रक को रोका तो ड्राइवर ने बताया कि ट्रक पर नारियल और सुखी लकड़ी लोड है. लेकिन पुलिस को कुछ संदिग्ध लगा तो ट्रक की तलाशी की गई. इस दौरान नारियल और लकड़ी के अंदर शराब की पेटियां निकली. ट्रक शराब के कार्टन से भरा था. इसके बाद पुलिस ने दो ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. एक ड्राइवर का नाम शंकर पांडेय है, जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. वहीं, दूसरा ट्रक ड्राइवर का नाम रामधन मांझी है, जो मध्यप्रदेश के रामपुर का रहने वाला है. नावाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि ट्रक से 340 शराब की बोतलें बरामद की गई है. गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ की गई, जिसमें मुख्य तस्कर की जानकारी मिली है. इसके बाद पुलिस मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.