ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2022: थानों में जमा होंगे लाइसेंसी हथियार, पलामू में 1850 से अधिक लोगों को भेजा गया नोटिस - पलामू पुलिस

पलामू में लाइसेंसी हथियार को थानों में जमा करना होगा. इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने लाइसेंसधारियों को नोटिस भेजा है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पंचायत चुनाव में लाइसेंसी हथियार का गलत इस्तेमाल नहीं हो. इसे लेकर जमा कराया जा रहा है.

police stations in Palamu
पंचायत चुनाव 2022
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 3:48 PM IST

पलामूः पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो, इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हैं. अब चुनाव को देखते हुए जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, उन्हें पुलिस प्रशानस की ओर से नोटिस भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अपने थाने में लाइसेंसी हथियार जमा करें.

यह भी पढ़ेंःलाइसेंसी हथियार थाने में जमा करने के आदेश, चुनाव खत्म होने तक रहेंगे पुलिस के पास

पलामू में 1850 से अधिक लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लाइसेंसी हथियार को थानों में जमा करवाया जाएगा. इसको लेकर लाइसेंसधारियों को नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस हर बिंदू पर समीक्षा कर रही है और उसके हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

देखें पूरी खबर

पलामू पुलिस का मानना है कि पंचायत चुनाव के दौरान हथियारों का गलत इस्तेमाल हो सकता है. इसे रोकने के लिए लाइसेंसी हथियार को थानों में जमा कराया जा रहा है. साल 2015-16 तक पलामू में 6600 से अधिक लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस थे. लेकिन साल 2016-17 में अभियान चला कर जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए. पुलिस ने बताया कि जिले में दर्जनों ऐसे लोग थे, जिसके परिवार में तीन-चार लाइसेंसी हथियार थे.

पलामूः पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है. पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो, इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट हैं. अब चुनाव को देखते हुए जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, उन्हें पुलिस प्रशानस की ओर से नोटिस भेजा गया है. नोटिस में कहा गया है कि अपने थाने में लाइसेंसी हथियार जमा करें.

यह भी पढ़ेंःलाइसेंसी हथियार थाने में जमा करने के आदेश, चुनाव खत्म होने तक रहेंगे पुलिस के पास

पलामू में 1850 से अधिक लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लाइसेंसी हथियार को थानों में जमा करवाया जाएगा. इसको लेकर लाइसेंसधारियों को नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस हर बिंदू पर समीक्षा कर रही है और उसके हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

देखें पूरी खबर

पलामू पुलिस का मानना है कि पंचायत चुनाव के दौरान हथियारों का गलत इस्तेमाल हो सकता है. इसे रोकने के लिए लाइसेंसी हथियार को थानों में जमा कराया जा रहा है. साल 2015-16 तक पलामू में 6600 से अधिक लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस थे. लेकिन साल 2016-17 में अभियान चला कर जिला प्रशासन ने बड़ी संख्या में लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए. पुलिस ने बताया कि जिले में दर्जनों ऐसे लोग थे, जिसके परिवार में तीन-चार लाइसेंसी हथियार थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.