ETV Bharat / city

रौब के लिए लाइसेंसी हथियार चमकाने वालों की खैर नहीं! पुलिस की निगरानी शुरू, रद्द होगा लाइसेंस - पलामू में लाइसेंसी हथियारों की संख्या

पलामू में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं. हथियारों के लाइसेंस तब दिए जाते हैं जब व्यक्ति को किसी से जान का खतरा हो. ऐसे में आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने के लिए लाइसेंस दिए जाते हैं. लेकिन कुछ लोग अपने हथियार का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और ना सिर्फ उसका सार्वजनिक प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि उसका इस्तमाल अपना रौब झाड़ने के लिए भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर अब पुलिस कार्रवाई करने के मूड में है.

License will be canceled for misuse of arms in Palamu
License will be canceled for misuse of arms in Palamu
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Feb 27, 2022, 6:35 PM IST

पलामू: अविभाजित पलामू में नक्सल हिंसा और अन्य खतरों को देखते हुए बड़े पैमाने पर लोगों को हथियारों के लाइसेंस जारी किए गए थे. एक वक्त था जब पलामू में हर 320 में से एक व्यक्ति के पास लाइसेंसी हथियार था. हालांकि अब पलामू में लाइसेंसी हथियारों की संख्या में कमी आई है, लेकिन पलामू प्रमंडल में अभी भी 3000 से अधिक लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई लोग रौब दिखाने के लिए लाइसेंसी हथियारों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

राजकुमार लकड़ा, डीआईजी, पलामू
पुलिस के अनुसार कई लाइसेंसधारी सोशल मीडिया में भी अपने लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो को अपलोड कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर भी इसका प्रदर्शन कर रहे हैं. पलामू प्रमंडल में पुलिस ने रॉब दिखाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. पलामू रेंज के डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने बताया कि ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है. रॉब हथियार दिखाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. पूरे मामले में पलामू गढ़वा लातेहार के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. पुलिस पूरे मामले को लेकर सख्त है.

ये भी पढ़ें: कैंसर से निकल रहा दमवा गांव का दम! दो वर्ष में 17 की मौत, तीन अब भी हैं ग्रस्त

पुलिस लाइसेंस धारकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर निगरानी शुरू की है. रॉब दिखाने वाले लाइसेंस धारकों का पुलिस फोटो और वीडियो इकट्ठा कर रही है. पलामू गढ़वा और लातेहार में सबसे अधिक पलामू में करीब 1830 लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं.

पलामू: अविभाजित पलामू में नक्सल हिंसा और अन्य खतरों को देखते हुए बड़े पैमाने पर लोगों को हथियारों के लाइसेंस जारी किए गए थे. एक वक्त था जब पलामू में हर 320 में से एक व्यक्ति के पास लाइसेंसी हथियार था. हालांकि अब पलामू में लाइसेंसी हथियारों की संख्या में कमी आई है, लेकिन पलामू प्रमंडल में अभी भी 3000 से अधिक लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कई लोग रौब दिखाने के लिए लाइसेंसी हथियारों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

राजकुमार लकड़ा, डीआईजी, पलामू
पुलिस के अनुसार कई लाइसेंसधारी सोशल मीडिया में भी अपने लाइसेंसी हथियार के साथ फोटो को अपलोड कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर भी इसका प्रदर्शन कर रहे हैं. पलामू प्रमंडल में पुलिस ने रॉब दिखाने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. पलामू रेंज के डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने बताया कि ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है. रॉब हथियार दिखाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. पूरे मामले में पलामू गढ़वा लातेहार के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. पुलिस पूरे मामले को लेकर सख्त है.

ये भी पढ़ें: कैंसर से निकल रहा दमवा गांव का दम! दो वर्ष में 17 की मौत, तीन अब भी हैं ग्रस्त

पुलिस लाइसेंस धारकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर निगरानी शुरू की है. रॉब दिखाने वाले लाइसेंस धारकों का पुलिस फोटो और वीडियो इकट्ठा कर रही है. पलामू गढ़वा और लातेहार में सबसे अधिक पलामू में करीब 1830 लोगों के पास हथियारों के लाइसेंस हैं.

Last Updated : Feb 27, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.